राजनीतिpoliticsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

परस्पर एकता और विश्वास से विश्व में आएगी खुशहाली

  • ब्रह्माकुमारी संस्थान में वैश्विक शिखर सम्मेेलन का समापन

सिरोही. आबूरोड में ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेेलन में वक्ताओं ने कहा कि परस्पर एकता और विश्वास से विश्व में खुशहाली लाई जा सकती है। परिवार हो या समाज या फिर राष्ट्र, खुशहाली व शांति के लिए एकता और विश्वास आवश्यक है। भारतीय संस्कृति की नींव और आधार ही वसुधैव कुटुम्बकम् है।

समापन सत्र में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बाल्टी पानी से भरी हुई है, उसे आंख ने देखा पर उसे उठाता हाथ है, यह कर्मेन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों की एकता है। आत्मा का प्रकाश बुद्धि पर पडऩे से सही निर्णय क्षमता मिलती है। प्रधानमंत्री ने भी यही ध्येय दिया है वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर। हमने नई लोकसभा में पहला बिल नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास किया, जिसमें महिलाओं को लोकसभा व विधानसभा में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने का नियम बनाया। इस दौरान उत्तरप्रदेश में मत्स्य पालन मंत्री डॉ.संजय निषाद, संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके जयंती दीदी, अमूल इंडस्ट्री के चैयरमेन अशोक चौधरी, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य, बीके सोनिया ओहल्सन, सांसद लुम्बाराम चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए।

सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया। समाजसेवा व मानव कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर युवा अनस्टॉपेबल के संस्थापक एवं मुख्य प्रेरणा अधिकारी अमिताभ शाह को मानवता के संरक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बीके सरला बहन, बीके पुष्पा दीदी, बीके चंद्रकला, बीके पांडियामणि आदि मौजूद रहे। वहीं, उज्जैन से आए कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुति दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button