गैंगवार: सुपारी किलर संदीप का कोर्ट के बाहर दिन-दहाड़े मर्डर
- पेशी पर आए गैंगस्टर की ताक में बैठे बदमाशों ने दागे फायर
- व्यस्ततम इलाके में फायरिंग से मची अफरा-तफरी
नागौर. न्यायालय में पेशी पर आए सुपारी किलर संदीप बिश्नोई का दिन-दहाड़े मर्डर कर दिया गया। गैंगस्टर अपने साथियों के साथ कोर्ट पेशी पर आया था। इस दौरान उसकी ताक में बैठे बदमाशों ने उस पर फायर दाग दिए। हमले में गैंगस्टर के दो साथी भी घायल हुए हैं, जिनको जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया। व्यस्ततम इलाके में एकाएक हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। हत्या के बाद बदमाश मोटरसाइकिलों पर बैठ फरार हो गए। मृतक गैंगस्टर हरियाणा व राजस्थान में सक्रिय था। लिहाजा इस घटनाक्रम को गैंगवार की दृष्टि से भी देखा जा रहा है।#Gang war: Supari killer Sandeep murdered in broad daylight outside the court
हरियाणा के बताए जा रहे शूटर
जानकारी के अनुसार संदीप नागौर जेल में ही बंद था। पुलिस दोपहर को उसे लेकर कोर्ट पेशी के लिए पहुंची थी। इसी दौरान बाइक से आए शूटर्स ने गैंगस्टर संदीप पर गोलियां दाग दी। माना जा रहा है कि आरोपी शूटर हरियाणा के थे।
सेठी गैंग से जुड़ा हुआ था गैंगस्टर
बताया जा रहा है कि मृतक संदीप हरियाणा (HARIYANA) का कुख्यात गैंगस्टर और सुपारी किलर था। वह सेठी गिरोह से जुड़ा हुआ था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शराब तस्करी के साथ वह सुपारी किलिंग भी करता था। उसने नागौर (NAGAUR) में भी एक व्यापारी का मर्डर किया था।
सरगर्मी से चल रही तलाश
हत्या के इस मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में हैं। वैसे माना जा रहा है कि हत्या के बाद फरार हुए बदमाश स्थानीय रास्तों के भी जानकार थे। ऐसे में इनका किसी स्थानीय कनेक्शन से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश कर रही है।