festivalrajasthansirohiधर्म-अध्यात्मराजस्थानसिरोही

गौतम ऋषि मेले की तैयारियां जोरों पर, गंगा अवतरण 14 को

  • कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद हो रहा मेला, श्रद्धालुओं में उल्लास
    सिरोही. मीणा समाज के आराध्य गौतम ऋषि मंदिर का मेला इस बार उल्लास के साथ सजेगा। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद हो रहे इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है। पोसालिया से सटे चोटिला के समीप मेला स्थल पर गौतम ऋषि ट्रस्ट 11 परगना मीणा समाज सिरोही, जालोर, पाली की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही है। ट्रस्ट अध्यक्ष उमाराम मीणा बीलर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद मेला सजेगा। मेला 13 अप्रेल से 15 अप्रेल तक चलेगा। इस दौरान 14 अप्रेल को सुबह 8.40 बजे गंगा अवतरण होगा।

https://rajasthandeep.com/?p=2973 चेत्र मास में अखंड नवरात्र, बनी रहेगी आर्थिक मजबूती- घट-बढ़ नहीं रहेगी तिथि, भक्तों पर रहेगी मां की विशेष कृपा … जानिए… किस दिन, क्या रहेगा… विस्तृत समाचार…

गुंजायमान रहेंगे गंगा मैया के जयकारे
गंगा अवतरण को लेकर समाजबंधुओं में उल्लास बना हुआ है। गंगा मैया के जयकारे गुंजायमान रहेंगे। पिछले सालों में दिवगंत हुए परिजनों की अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया जाएगा। इधर मेले की व्यवस्था को लेकर मीणा समाज के पंच-पटेल एवं कार्यकर्ता तैयारी में जुटे मुस्तैद नजर आ रहे है।

https://rajasthandeep.com/?p=2967 भारत मां के जयकारों से गूंजा गगन- नवसंवत्सर पर निकली शोभायात्रा, नववर्ष का आगाज, शक्ति मंदिरों में हुई अर्चना… जानिए विस्तृत समाचार…

पदाधिकारियों ने किया अवलोकन
मेला स्थल पर हाट बाजार के लिए आवंटित दुकानों का पदाधिकारियों ने अवलोकन किया। इस दौरान अध्यक्ष उमाराम मीणा, कोषाध्यक्ष चिमनाराम मीणा, सुखदेवप्रसाद मीणा (केशरपुरा), नवाराम मीणा (बापूनगर), दानाराम मीणा (चामुंडेरी), मूलाराम मीणा (केशरपुरा), हिम्मतराम (कोसेलाव), लच्छाराम (जालोर), नोपाराम (बडग़ांव), जेठाराम (वेराजैतपुरा), दिनेशकुमार (भंदर), जैसाराम (सुमेरपुर), भंवरलाल, सोनाराम, सकाराम (लुंदाडा), नोपाराम (बडग़ांव), नारायणलाल (राजपुरा), दिलीपकुमार, हरीश मीणा (सिरोही) समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=2960 अस्पताल में अब कोई खर्च नहीं, पर्ची भी मुफ्त- मरीजों के लिए बड़ी सौगात, एक महीने का ड्राई रन शुरू… जानिए विस्तृत समाचार…

लागू रहेगी सामाजिक पाबंदियां
मेले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हमेशा ही तरह इस बार भी समाज की ओर से मेले में शराब पीकर आने, हथियार लाने, एताइयों पर ट्रैक्टर लाने, ओरण भूमि में हरे पेड़ों को काटने, वीडियो शूटिंग व फोटोग्राफी की दुकान लगाने, किसी व्यक्ति या संस्था की ओर से वीडियोग्राफी कराने, रात 8 बजे के बाद मेले में महिलाओं के घूमने, झगड़ा करने, मेले में किसी संस्था की रसीद काटने, किसी संस्था की ओर से बैज आदि जारी करने, मुंह पर कपड़ा बांधने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।#sirohi.Gautam Rishi Mela preparations in full swing, Ganga descent on 14

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button