rajasthansirohiधर्म-अध्यात्मराजस्थानसिरोही

जनवरी की सर्द रात में जगमगाएंगे दीप, गूंजेगी रामधुन

  • घर-घर दीप जलाने और भव्य कार्यक्रम पर चर्चा
  • अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर

सिरोही. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। 22 जनवरी को प्रतिष्ठा अवसर पर घर-घर दीप जगमगाने एवं रामधुन की तैयारियों को लेकर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। सिरोही में इस दिन को ऐतिहासिक बनाए जाने को लेकर तैयारी चल रही है। इस सम्बंध में आदर्श विद्या मंदिर में प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई। इसमें श्रीराम जन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के समन्वयक कैलाश जोशी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सिरोही में दिवाली जैसा माहौल दिखना चाहिए। इस दिन घर-घर दीप जलें और हर मंदिर में रामधुन गुंजायमान रहे, ऐसा कार्यक्रम होना चाहिए।#Preparations for the consecration of Shri Ram temple in Ayodhya in full swing

https://rajasthandeep.com/?p=5286 … विधायक ओटाराम देवासी को आखिर क्यों कहना पड़ा कि जो जनता के प्रति जवाबदारी न समझे उसे बख्शा नहीं जाएं… जानिए शिवगंज तहसील के जोयला गांव में क्या हुआ… विस्तृत समाचार… 

उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पल में शहर का हर परिवार शामिल हो, इसका हम सभी को प्रयास करना होगा। सिरोही नगर के मंदिरों के पुजारियों, ट्रस्टी व मंदिर समिति सदस्यों की इस बैठक में उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सदी का सबसे बड़ा उत्सव होने जा रहा है। अद्भूत कार्यक्रम की तैयारियां भी भव्य होनी चाहिए। मंदिर समिति के सदस्यों से कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=5280 … सिरोही पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने कहा सोशल मीडिया के जमाने में भी टीवी और अखबार ही भरोसेमंद- नियमित अखबार पढऩे की आदत रखने वाले युवा हमेशा प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर साबित होते हैं … जानिए विस्तृत समाचार… 

घर-घर पहुंचाए जाएंगे अभिमंत्रित अक्षत
बैठक में श्रीराम जन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति संयोजक शंकरलाल माली ने कहा कि श्रीराम का जन्मभूमि पर पांच शताब्दी की अनवरत प्रतीक्षा के बाद दिव्य मंदिर सुन्दर आकार लेने जा रहा है। भव्य श्रीराम मंदिर की प्रतिष्ठा सभी श्रीराम भक्तों के लिए अद्भूत अवसर है। सभी लोग इसके साक्षी होना चाहते हैं। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने राम भक्तों की भावना का आदर करते हुए दर्शन पूजन करने के लिए उन्हें आमंत्रित करने का संकल्प लिया है। एक जनवरी से 15 जनवरी तक राम भक्तों की टोलियां गांव-गांव जाकर श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से भेजे अभिमंत्रित अक्षत आमंत्रण पत्र तथा श्रीराम का चित्र देंगे।

https://rajasthandeep.com/?p=5273  … चोरों ने उड़ाई लोगों की नींद और पुलिस सो रही चैन की नींद- शहर के व्यस्ततम इलाकों में बढ़ रही चोरी की वारदातें- पुलिस गश्त और सुरक्षा प्रबंधों को धत्ता बता रहे अपराधी… जानिए विस्तृत समाचार… 

उत्सव की तरह दिवस मनानेे का आग्रह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक डॉ.जगदीश आर्य ने बैठक में कहा कि यह विजय हजारों हिंदुओं के बलिदान के बाद मिलने जा रही है। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा संपूर्ण विश्व के लिए अत्यधिक उत्साह का विषय है। इस दिवस को हम सभी को बड़ेे उत्साह के साथ मनाना है। सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक हिंदू के घर पूजित अक्षतों को लेकर जाना है एवं भव्य उत्सव मनाने का निमंत्रण देना है। लोगों से आग्रह है कि इस उत्सव को दिवाली की तरह मनाया जाएं।

https://rajasthandeep.com/?p=5277 … अखेलाव बांध के पानी में गड़बड़ाया मछलियों का रेस्पीरेटरी सिस्टम- बड़ी तादाद में मर गई मछलियां और जिम्मेदार बने मूकदर्शक…  जानिए विस्तृत समाचार… 

हर मंदिर को अयोध्या मानकर पूजन करें
नगर संयुक्त समन्वयक भगवतसिंह सोलंकी ने बताया कि शहर के 26 मंदिरों को केन्द्रीय मानते हुए मोहल्ला की मंदिर समितियों का गठन किया गया है, जहां मोहल्लेवासी 22 जनवरी को मंदिरो में ये आयोजन करेंगे। बताया कि एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच शहरभर में पवित्र अक्षत, तस्वीर और पत्रक लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अयोध्या के लिए आमंत्रित करेंगे। अभियान समिति के मीडिया संयोजक संजयकुमार वर्मा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद ने अपने क्षेत्र के मंदिरों को अयोध्या मानकर 11 बजे से एक बजे तक उपस्थित रह कर इस उत्सव को भव्य रूप से मनाने का आह्वान किया है। रामभक्तों को अयोध्या से प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए शहर के अधिकांश मंदिरों में प्रबंध किए गए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5266  … सिरोही से विधायक ओटाराम देवासी ने आखिर किसे कहा ‘मेरे दाता, आप ही विधायक और आप ही मंत्री, मैं आपका दास’ … जानिए विस्तृत समाचार… 

इनकी रही मौजूदगी
बैठक में जिला सह संयोजक शिवलाल सुथार, नगर संयोजक कपिल त्रिवेदी, चम्पत मिस्त्री, रमेश कोठारी, खुशवन्त त्रिवेदी, चित्रलेखा जोशी, पवन आर्य, अनिता चव्हान, कृतिका परमार, राजेश त्रिवेदी, विकास रावल, भवानीसिंह, रामलाल, अजय भट्ट, प्रशांतसिंह, हमीरसिंह, महेन्द्र, रविन्द्रसिंह, विनोद व्यास, डॉ विवेक जोशी, सुरेश, बाबूलाल, भैराराम, हीरालाल, विक्रमसिंह, देवाराम, भगवानदास, घनश्याम सिंघी, हरीश खोलवाल, शंकर माली, प्रकाश माली, अरविंदकुमार, ईश्वर पुरोहित, परीक्षित खरोर, नरेन्द्रपालसिंह, ओमकारसिंह, लोकेश खण्डेलवाल, अनिल, छत्रपालसिंह, नटवर गोस्वामी, मधुसुदन त्रिवेदी, नीरज हरिव्यासी, रेवाशंकर, नारायण देवासी, रमेश गोमतीवाल, शैतानसिंह डाबी, हरीश खण्डेलवाल, भरत छीपा, विक्रमकुमार, कालूराम, मानक सोनी, आनंद मिश्रा, चंद्रभान मोटवानी, नरेंद्र शर्मा, धर्मेश कंसारा, वीरेंद्रसिंह, गौरव काशिवा, शैलेन्द्रसिंह, सूर्यवीर सिंह, हिमांशु राजपुरोहित, वीरेन्द्र चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=5256  … प्रारंभ रहा प्रचंड, जिसे अंतिम क्षण तक भी थाम नहीं पाए प्रतिद्वंद्वी- सिरोही में पहले राउण्ड से ही बढ़त लेते गए भाजपा प्रत्याशी-भोपाजी को मिले करीब सवा लाख वोट…  जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5221  … अलग रंग में रंगा नजर आया सिरोही- सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान- कहा राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को न रूकना है और न थकना है  … video जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5147  … कांग्रेस के लिए सिरोही विधानसभा क्षेत्र दूर की कौड़ी: इन दोनों के मुकाबले में कांग्रेस ने हर बार हार का मुंह देखा- इस बार देखते है ऊंट किस करवट बैठता है … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button