करोटी व मावल में कार्मिकों की करोड़ों में कारस्तानी
- मार्च एंडिग में सरकारी खजाना भरने के बहाने करोड़ों की लूट
- राजस्थान में प्रवेश करते ही कट रही वाहन चालकों की जेब
सिरोही. मार्च एंडिंग के बहाने परिवहन विभाग के कार्मिकों ने करोड़ों की लूट मचा रखी है। करोटी व मावल में वाहनों को रूकवा कर पैसे ऐंठे जा रहे हैं। एक-एक वाहन चालक के पास से तीन सौ से पांच रुपए तक वसूले जा रहे हैं। परिवहन विभाग के कार्मिक प्रतिदिन लाखों रुपए अवैध रूप से वसूल रहे हैं। राजस्थान में प्रवेश करते ही वाहन चालकों को इस लूट का शिकार होना पड़ रहा है। वहीं, राजस्थान से गुजरात की ओर जा रहे वाहन चालकों से भी वसूली की जा रही है। बहाना केवल एक ही कि मार्च एंडिंग में राजस्व वसूली के लिए चेकपोस्ट बना रखी है। करोटी व मावल में हाईवे पर खुलेआम अवैध वसूली चल रही है। इसके बावजूद न तो कोई अधिकारी ध्यान दे रहा है और न जनप्रतिनिधि।
निरीक्षकों की निगरानी में काम कर रहे प्राइवेट लोग
करोटी में परिवहन निरीक्षक सुजाराम चौधरी के नेतृत्व में राउंड द क्लॉक वाहन चालकों को रूकवाया जा रहा है। इस टीम में निरीक्षक जवाहराराम व अक्षमिता राठौड़ भी शामिल है। वहीं, मावल में आबूरोड जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में काम चल रहा है। इसके लिए दोनों ही जगह प्राइवेट व्यक्तियों को भी काम पर लगा रखा है।
अवैध वसूली को सिरे से नकार रहे आरटीओ
इस मामले में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुनसिंह से पूछा गया तो जवाब मिला कि राजस्व वसूली के लिए काम चल रहा है। वे अवैध वसूली को सिरे से नकार रहे हैं। उनका कहना रहा कि करोटी व मावल में केवल राजस्व वसूली हो रही है। आप भी राजस्व वसूली को प्रभावित नहीं करें, बाकि कोई जानकारी चाहिए तो जिला परिवहन अधिकारी से बात कर सकते है।