
- भाजपा जिला पदाधिकारी ने चिकित्सा मंत्री को भेजा पत्र
- भ्रष्टाचार कर रहे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
सिरोही. भाजपा जिला पदाधिकारी ने जिले के चिकित्सा महकमे में भ्रष्टाचार पनपने का आरोप लगाया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह को भेजे गए पत्र में कहा है कि झोलाछाप जगह-जगह क्लिनिक खोल कर बैठे हैं और चिकित्सा अधिकारी अवैध वसूली कर इनको संरक्षण दे रहे हैं। भ्रष्टाचार कर रहे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने पत्र भेजकर आरोप लगाया कि सिरोही जिले में झोलाछाप पनप रहे हैं। गांवों में अवैध क्लिनिक संचालित कर मरीजों का इलाज करते है, लेकिन किसी की मौत के बाद ही विभाग हरकत में आता है। फिर एक-दो जनों के खिलाफ कार्रवाई की खानापूर्ति कर ली जाती है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। बताया कि इस तरह की कार्रवाई के लिए राज्य स्तरीय दिशा निर्देशानुसार एसडीएम के नेतृत्व में टीम भेजनी होती है, लेकिन जिलास्तरीय अधिकारी अपने स्तत पर ही डिप्टी सीएमएचओ या अपने मातहत कार्मिकों को भेजकर झोलाछापों पर कार्रवाई करवा रहे हैं।
संरक्षण से फल-फूल रहे झोलाछाप
जिला मीडिया प्रभारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि अधिकारियों के संरक्षण से जिले मे झोलाछाप फल-फूल रहे हैं। एक-दो झोलाछाप पर कार्रवाई के बाद वसूली अभियान शुरू होता है। कार्रवाई के बाद भी झोलाछाप वापस उसी गांव में क्लिनिक चलाता रहता है, लेकिन न तो उस पर वापस कोई कार्रवाई होती है और न अधिकारी वहां पहुंचते हैं।
धूमिल हो रही है सरकार की छवि
चिकित्सा मंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने मांग रखी है कि इसके लिए राज्यस्तर से टीम भेजी जाए, ताकि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे झोलाछापों पर सख्त कार्रवाई हो सके। इससे झोलाछापों पर कार्रवाई का डर बनाकर अवैध वसूली करने वाले अधिकारियों पर भी अंकुश लग सकेगा। जिले में पनप रहे भ्रष्टाचार से राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है तथा कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ भी धरातल तक नही पहुंच पा रहा।



