चीनी और डामर भरे ट्रोलर की परस्पर टक्कर में दो जिंदा जले

- भीषण आग की चपेट में रहा मेगा हाईवे, तीन घंटे बंद रहा यातायात
सिरोही/अनादरा. सदर थाना क्षेत्र में (SADAR POLICE SIROHI) वाड़ेली नदी के समीप रविवार शाम दो ट्रोलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रोलर भीषण आग की चपेट में आने से दो जने जिंदा जल जाने के समाचार है। वहीं, एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मेगा हाईवे पर करीब तीन घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा। आग बुझाए जाने के बाद आवागमन सुचारू हो सका। बताया जा रहा है कि चीनी से भरे ट्रोलर में दो जने सवार थे, जो अंदर ही फंसे रहने से बाहर नहीं निकल पाए। डामर भरे ट्रोलर का चालक कूदकर बाहर निकल आया। वह कुछ झुलसा है तथा पैर में गंभीर चोट आना बताया जा रहा है। फिलवक्त यह माना जा रहा है कि इस हादसे में दो जने जिंदा जल गए हैं।#sirohi/anadra- Two burnt alive in mutual collision of sugar and asphalt filled troller
टक्कर होते ही आग धधक गई
पुलिस के अनुसार अनादरा (ANADRA) मार्ग पर वाडेली नदी के पास दो ट्रोलर की परस्पर टक्कर हो गई। इसमें से चीनी भरा ट्रोलर सिरोही की तरफ से कांदला तथा डामर के ड्रम भरा ट्रोलर सिरोही की ओर आ रहा था। हादसे के तत्काल बाद ही ट्रोलर आग की चपेट में आ गए।
केबिन में फंसे रह गए दो जने
बताया जा रहा है कि आग तेजी से केबिन तक पहुंच गई। इससे चीनी की बोरियों से भरे ट्रोलर का चालक व उसका साथी बाहर नहीं निकल पाए। आग की चपेट में आने से दोनों जिंदा जल गए। वहीं डामर से भरे ट्रोलर का चालक किसी तरह बाहर निकल आया। उसे अस्पताल ले जाया गया।
ड्रमों में विस्फोट की आशंका से भयभीत रहे
दोनों ट्रोलर में आग लगने के साथ ही आसपास के सभी वाहन ब्रेक हो गए। इनमें सवार लोग भी दूर-दूर चले गए। डामर भरे ट्रोलर में आग के कारण पुलिस ने भी एहतियातन सभी को दूर रहने की हिदायत दी। डामर भरे ड्रमों में विस्फोट की आशंका से लोग भयभीत नजर आए।
https://rajasthandeep.com/?p=4433 … प्रदेश में 201 करोड़ की लागत से बनेंगे पुलिस भवन- सिरोही, धौलपुर व खैरवाड़ा समेत जिलों के लिए भी स्वीकृति जारी… जानिए विस्तृत समाचार…