जोधपुर से सिरोही के रास्ते निकल रही मेफेड्रोन व अफीम
- लग्जरी वाहनों से तस्करी हो रहा नशा, गुजरात व माउंट आबू तक पहुंच रही खेप
सिरोही. शराब तस्करी के लिए कुख्यात सिरोही का रास्ता अब अन्य नशीले पदार्थों के लिए भी सिल्ट रूट बन रहा है। जोधपुर से गुजरात के लिए निकल रहा नशा सिरोही के रास्ते ही पार हो रहा है। इस दौरान तस्कर सिरोही क्षेत्र में भी इसे खपा रहे हैं। पांच दिनों में इस तरह के दो मामले पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस ने इन दोनों ही मामलों में तीन आरोपी भी दबोचे हैं, जिनके पास से ड्रग्स (मेफेड्रोन) व अफीम बरामद किया गया।#Mephedrone and opium goin to gujarat from Jodhpur via Sirohi
जोधपुर से ड्रग्स सप्लाई
पुलिस के हाथ लगे दोनों ही मामलों में ड्रग्स व अफीम जोधपुर जिले से लाई गई है। बताया जा रहा है कि तस्करी के जरिए आने वाले मादक पदार्थों की खेप जोधपुर में उतारी जा रही है। वहां से अन्य जिलों के लिए आपूर्ति होती है।
… तो आसानी से पहुंच जाते गुजरात
सिरोही जिले में दोनों ही मामले सरूपगंज पुलिस के हाथ लगे हैं। जोधपुर से निकले इन तस्करों ने पाली व सिरोही जिले के अन्य कई थानों को भी पार किया, लेकिन किसी को शायद भनक तक नहीं लगी। सरूपगंज से आबूरोड थाना क्षेत्र पार होते ही ये गुजरात तक पहुंच सकते थे।
जोधपुर से बड़ौदा जा रही थी ड्रग्स
सरूपगंज थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी वाहन से 20 ग्राम एमडी जब्त की। वाहन में बैठे केलरसर (चाकू-जोधपुर) निवासी दिनेश पुत्र घेवरराम बिश्नोई व पडियाल (भोजासर-जोधपुर) निवासी सुभाष पुत्र हडसनराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ड्रग्स जोधपुर से लेकर बड़ौदा जा रही थी।
जोधपुर से माउंट आबू जा रहा नशा
उधर, शुक्रवार को सरूपगंज थाना पुलिस की पकड़ में आए मादक पदार्थ माउंट आबू ले जाना सामने आया है। पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान कार की तलाशी ली गई। कार से 1.5 ग्राम एमडी, 35 ग्राम अफीम दूध व कार चालक युवक के पास से 25 हजार रुपए नकदी जब्त की गई। पुलिस ने कार चालक जोधपुर के रामड़ावास निवासी फगलूराम को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जोधपुर से एमडी व अफीम लेकर माउंट आबू जा रहा था।
https://rajasthandeep.com/?p=5012 … कांग्रेस नेता गोपाल केसावत व तीन दलाल साढ़े 18 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4904 rajasthandeep.news@gmail.com … आबकारी मंत्री के दौरे का भी डर नहीं, बेखौफ पार हो रही शराब की गाड़ियां- गुजरात पुलिस ने खोली सिरोही-जालोर के आबकारी तंत्र की पोल … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4918 … लाखों की आधुनिकता का काटा फीता और चूहे कुतर गए शीतलता- जिला परिषद में लोकार्पण से पहले ही बंद हो गए एसी… जानिए विस्तृत समाचार…