राजस्थानcrime newsjalorerajasthanजालोर

ज्वाइनिंग के बाद अस्पताल में पति के साथ फंदे पर झूली एएनएम

  • एक दिन पहले ही शिफ्ट किया था सामान
  • पति-पत्नी दोनों एक ही रस्सी पर झूलते मिले

जालोर. रामसीन-भीनमाल क्षेत्र के कोडिटा उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम अपने पति के साथ फंदे पर झूल गई। दोनों एक ही रस्सी से फंदे पर झूलते मिले। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है। एएनएम की यह पहली पोस्टिंग थी एवं उसने गत दिनों ही ज्वाइनिंग किया था। इसके बाद सोमवार को उसने पति के साथ आकर यहां सामान शिफ्ट किया था। आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतक पति बाड़मेर में रहते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।#ANM hanged herself along with her husband at Kodita Sub Health Center in Jalore/Ramseen-Bhinmal area.

https://rajasthandeep.com/?p=4393 … शराब ठेके पर मारपीट मामले में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार- रिश्वत मांगने एवं मारपीट कर 20 हजार रुपए ले जाने का आरोप- समझ से परे है विभागीय चुप्पी का राज… जानिए विस्तृत समाचार… 

जानकारी के अनुसार गजीपुरा पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र कोडिटा में नवनियुक्त एएनएम व उसके पति ने सोमवार रात फंदे में झूलकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए।

https://rajasthandeep.com/?p=4400 … बायो डीजल के टैंकर में भीषण आग से झुलसा खलासी- घंटेभर तक उठती रही लपटें और धुएं के गुबार- जांच में जुटी पुलिस … कहीं अवैध रूप से तो नहीं आया था टैंकर… जानिए विस्तृत समाचार… 

शिफ्ट होने के लिए साथ आए थे पति-पत्नी
पुलिस के अनुसार एएनएम माधोपुरा (सरवाना-जालोर) निवासी मनीषा पुत्री मोहनलाल मेघवाल की दिसम्बर माह में यहां पहली पोस्टिंग हुई थी। सोमवार शाम करीब 4 बजे उसने उप स्वास्थ्य केंद्र कोडिटा में सामान शिफ्ट किया था। डावल (चितलवाना-जालोर) निवासी पति महेंद्रकुमार पुत्र अमराराम मेघवाल भी साथ था।

https://rajasthandeep.com/?p=4386 … लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों को रिपोर्ट आने तक निलम्बित करने की मांग- सिजेरियन के बाद प्रसूता की मौत के मामले में ग्रामीणों का धरना… जानिए विस्तृत समाचार… 

दरवाजा खोला तो फंदे से झूलते मिले
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9 बजे तक दोनों उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर थे। इस दौरान कोई ग्रामीण वहां आया और आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर पुलिस व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। बाद में ग्रामीणों की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो पति-पत्नी फंदे से झूलते मिले।

https://rajasthandeep.com/?p=4373 … लाखों की चोरी के लिए मुम्बई से बुलाई गैंग- रानीवाड़ा थाना पुलिस ने खोला चोरी की वारदात का राज- मौज-शौक के लिए करते है चोरी, छह जने गिरफ्त में… जानिए विस्तृत समाचार… 

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सीमा चोपड़ा, जसवंतपुरा तहसीलदार शंकरलाल मीणा, बीसीएमओ डॉ.दिलीपसिंह, गणपतसिंह आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को सूचना भेजी। इसके बाद दोनों शव भीनमाल के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में भेजे गए। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
https://rajasthandeep.com/?p=4349 … आंखों में मिर्च डाल व्यापारी से छीन लिए 10 लाख, आपाधापी में छूटी एयरगन व हेलमेट,  जूते व कंबल  छोड़कर भागे बदमाश… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button