जयपुरweatherजोधपुरराजस्थान

तपन के बीच ठंडक दे सकती है राहत की बौछारें

  • भीषण गर्मी झेल रहे प्रदेश में बारिश का अलर्ट
  • दो दिनों हल्की राहत के बाद गर्मी बरकरार रहने का अंदेशा

जयपुर/जोधपुर. भीषण गर्मी झेल रहे प्रदेश में दो दिन राहत मिलने के आसार है। मौसम विभाग ने दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके तहत कुछ जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वैसे दो दिनों की हल्की राहत के बाद गर्मी बरकरार रहने की चेतावनी जारी की गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=3252… भर्ती का झांसा और 10 लाख में सौदा, फर्जी निकली नकल पर्ची- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आया अभ्यर्थी गिरफ्तार, पर्ची पर लिखे मिले 142 सवालों के जवाब  … जानिए विस्तृत समाचार…

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में 21 मई को एक नया वेस्टर्न डिस्र्टबेंस (नया वेदर सिस्टम) एक्टिव हो रहा है। इससे उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के लगभग दस जिलों में दो दिन हल्की बारिश के आसार है। बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिले इससे प्रभावित रहेंगे।

https://rajasthandeep.com/?p=3246 … रांग साइड आकर ट्रक से टकराया ट्रोलर, पीछे घुसी दो कारें, 6 की मौत- कार में लिफ्ट लेकर जा रहे थे, काल का ग्रास बन गए, फोरलेन पर टोल प्लाजा के समीप हादसा … जानिए विस्तृत समाचार…

इन जिलों में हल्की बारिश व आंधी के आसार
मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि प्रदेश में 21 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे 21 मई को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं व अलवर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं, 22 मई को जयपुर, सीकर, दौसा, भरतपुर व धौलपुर जिले में हल्की बारिश, आंधी व बादल छाए रहने के आसार है।

https://rajasthandeep.com/?p=3234 … हवाला कारोबारी से लूट की कोशिश के आरोपी गिरफ्तार- जयपुर में जालोर निवासी आरोपी ने बुलाए थे सुपारी शूटर, सिरोही के हवाला एजेंट से किया था लूट का प्रयास… जानिए विस्तृत समाचार… 

45 के पार जा सकता है तापमान
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दो दिन प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। जोधपुर व बीकानेर संभाग के बाड़मेर, चूरू, गंगानगर, जालोर, पाली समेत कई जिलों में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है।

https://rajasthandeep.com/?p=3224 … प्रदेश में पारा पैंतालीस पार, लू से झुलसे कई जिले- सिरोही, बाड़मेर, अजमेर में न्यूनतम तापमान भी सर्वाधिक, दिन तो दिन रात भी गर्म… जानिए विस्तृत समाचार… 

तेज लू व हीट वेव के आसार
इन जगहों पर आगामी तीन दिनों तक भीषण गर्मी एवं तेज गर्म हवा चलने की भी संभावना है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग के जिलों में भी 19 व 20 मई को तेज लू चलने की संभावना है। ऐसे में हीटवेव से लोगों को परेशानी हो सकती है।#jaipur/jodhpur. Rain alert in the state facing scorching heat

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button