सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

तमाम दावों के बावजूद असुरक्षित है बालिका आवासीय विद्यालय

  • देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय में असुरक्षा का माहौल
  • आए दिन बीमारियां झेल रही बालिकाएं, पढ़ाई भी बाधित

सिरोही. जिला मुख्यालय पर आम्बेश्वरधाम के समीप देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय की बालिकाएं असुरक्षित है। न तो यहां सुरक्षा के प्रबंध है और न खान-पान की समुचित सुविधा। नतीजतन, आवासीय विद्यालय की बालिकाएं आए दिन बीमार हो रही है। ऐसे में उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है सो अलग। पिछले दिनों यहां बालिकाएं एक साथ फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो चुकी है। एक दिन पहले ही कई बालिकाएं वापस बीमार हो गई। फीवर और मौसमी बीमारी चपेट में आने से इन बालिकाओं को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। यहां तक कि एक-दो बालिकाएं तो इतनी गंभीर रूप से बीमार हुई कि इनको ऑक्सीजन पर लेना पड़ा। आए दिन की इन समस्याओं के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर आवासीय विद्यालय एवं बालिकाओं की अनदेखी की जा रही है।#Girls of Devnarayan Balika Residential School near Sirohi Ambeshwardham are unsafe

https://rajasthandeep.com/?p=4309 … छात्रावास में खिचड़ी खाने से छात्राओं की बिगड़ी तबीयत- घबराहट में कई छात्राओं ने भूखे ही रात गुजारी- गंभीर हालत में 12 बच्चियों को सुबह तक रखा भर्ती, अधिकारी फोन ही रिसीव नहीं करते बात कैसे करे …जानिए विस्तृत समाचार… 

नहीं हो रहा समस्याओं का समाधान
इस सम्बंध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी के नेतृत्व में भी प्रशासन को आगाह किया गया है। कार्यकर्ताओ ने आवासीय बालिका विद्यालय में पसरी समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर से मुलाकात की। ज्ञापन में बताया कि आवासीय विद्यालय में विद्यालय विकास निगरानी समिति का गठन तक नहीं हुआ है। इससे अभिभावकों के साथ प्रशासनिक बैठक नहीं हो पा रही। विद्यालय में कई समसयाएं व्याप्त है, लेकिन एक का भी समाधान नहीं हो रहा।

https://rajasthandeep.com/?p=4568 … न्यूनतम मजदूरी से भी कम पैसा मिलने पर भड़के मजदूर- शहरी मजदूरों ने लगाया कम मानदेय आरोप, किया प्रदर्शन … जानिए विस्तृत समाचार… 

शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है
बताया गया कि आवासीय विद्यालय हाईवे से सटा एवं शहर से दूर है। बालिका विद्यालय होने पर भी यहां सुरक्षा के प्रबंध नहीं है। आरोप लगाया कि बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित होती है। शाम को अक्सर बिजली गुल रहती है। ऐसे में जहरीले जंतुओं का डर बना रहता है। वहीं, बालिकाओं के लिए अध्ययन करना भी मुश्किल हो रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=4579 … गलत सर्वे के कारण पौने छह सौ परिवार पीएम आवास से वंचित- तत्कालीन पंचायत की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर रिजेक्ट हो गई लिस्ट … जानिए विस्तृत समाचार… 

अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि प्रशासनिक अनदेखी के कारण बालिकाएं आए दिन बीमार हो रही है। गत दिनों फूड प्वाइजनिंग का शिकर हुई थी। वहीं, एक दिन पहले कई बालिकाएं फीवर की चपेट में आ गई। उस समय भी स्थानीय विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों ने ने देवनारायण आवासीय विद्यालय में पसरी समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया था, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला। ज्ञापन देते समय पार्षद प्रवीण राठौड़, अरुण ओझा, पूर्व पार्षद वीरेंद्र एम चौहान, जुजाराम देवासी, किसान नेता मांगुसिह बावली, जितेंद्र खत्री, सुनीलकुमार गुप्ता, रतन देवासी साथ थे।
https://rajasthandeep.com/?p=4557  … हमें चाहिए हक का पानी – केंद्रीय मंत्री को सुनाई सिरोही की व्यथा,  हर घर नल योजना के  बंटाधार का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button