राजस्थानcrime newsjalorerajasthanजालोर

तेज रफ्तार बस की चपेट में आया लग्जरी वाहन, तीन की मौत

  • टक्कर इतनी भीषण रही कि वाहन घसीटता चला गया
  • मृतक परस्पर चचेरे भाई, महिला गंभीर रूप से घायल

जालोर. तेज रफ्तार निजी यात्री बस की चपेट में आने से लग्जरी वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक आपस में चचेरे भाई थे। बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि लग्जरी वाहन काफी दूर तक घसीटता चला गया। हादसा सांचौर के समीप हुआ।#jalore_sanchore news

https://rajasthandeep.com/?p=4040 … बाजार में सब स्टैंडर्ड मिली बर्फी व बेसन चक्की, जुर्माना आरोपित- जांच में अमानक मिली खाद्य सामग्री, सुनवाई के बाद तीन दुकानदारों पर जुर्माना… जानिए विस्तृत समाचार… 

जानकारी के अनुसार सांचौर क्षेत्र में प्रतापपुरा के समीप निजी यात्री बस ने लग्जरी वाहन को चपेट में ले लिया। बस मुम्बई से लौट रही थी। वहीं, लग्जरी वाहन में सवार लोग सामाजिक कार्यक्रम के लिए कहीं जा रहे थे। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं, वाहन सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक का अस्पताल ले जाते समय दम टूट गया।#jalore-sanchore/Luxury vehicle hit by speeding bus, three killed

https://rajasthandeep.com/?p=4032 … सूर्य ग्रहण के साये में रहेगी अमावस्या, चतुर्दशी की शाम से मान्य रहेगी दीपावली- ज्योतिषी एवं वास्तुविद आचार्य प्रदीप दवे- महालक्ष्मी पूजन का श्रेष्ठ समय… जानिए विस्तृत समाचार…

रिश्तेदारी में मिलने जा रहे थे
बताया जा रहा है कि दीपावली के उपलक्ष्य में ये लोग वाहन में रिश्तेदारों से मिलने बड़सम गांव जा रहे थे। सुबह करीब आठ बजे प्रतापपुरा गांव के समीप निजी यात्री बस ने वाहन को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास से गुजर रहे वाहन भी रूके तथा राहत कार्य में जुटे।

https://rajasthandeep.com/?p=4026 … खरी-खरी: क्या मान ले कि मुद्दे यूं ही उठते रहेंगे और जिम्मेदारों की शह पर ठेकेदार मौज उड़ाते रहेंगे- अब जिले की सबसे बड़ी पंचायत में उठी आबकारी पर अंगुली- एक दिन पहले ही सीएम सलाहकार कह चुके कायदे टूट रहे- जब कार्यशैली ही कठघरे में तो जिम्मेदारों पर एक्शन क्यों नहीं… जानिए विस्तृत समाचार… 

हादसे में इनकी मौत, यह घायल
जानकारी के अनुसार हादसे में लाखाराम पुत्र तेजाराम प्रजापत, भगवानाराम पुत्र लुम्बाराम प्रजापत व होथीराम पुत्र जयाराम प्रजापत की मौत हो गई। लक्ष्मी देवी पत्नी अजमलराम प्रजापत घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। दोनों वाहन साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button