jaloreweatherजालोरराजस्थान

तेज हवा में 220 केवी बिजली लाइन का टॉवर धराशायी

जालोर के नया नारणावास में ग्रिड ठप, खेत में गिर गया टॉवर

जालोर. तेज हवा के कारण बिजली लाइन का 220 केवी टॉवर अचानक ही धराशायी हो गया। हादसे के दौरान कोई आसपास नहीं था, जिससे बचाव हो गया, अन्यथा बड़े हादसे से इनकार नहीं कर सकते थे।

https://rajasthandeep.com/?p=1107 जावाल पालिका का पहला अध्यक्ष ही रिश्वत लेते गिरफ्तार, उपाध्यक्ष ने करवाया ट्रेप- ग्राम पंचायत को पालिका बनाने के बाद सरपंच को घोषित किया अध्यक्ष, जमकर हो रही रिश्वतखोरी… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार नया नारणावास गांव में 220 केवी लाइन का टॉवर हवा के साथ आई तेज बारिश के दौरान गिर गया। बिजली लाइन नीचे आ गई। बिजली लाइन पास से गुजर रही 33 केवी लाइन पर गिरे, जिससे नया नारणावास का ग्रिड ठप हो गया। इससे नारणावास, नया नारणावास, जागनाथ महादेव समेत आसपास की खदानों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। उधर, टॉवर धराशायी होने से ग्रामीणों में भय फैल गया। सूचना मिलने पर नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने बिजली निगम को जानकारी भेजी। साथ ही तत्काल व्यवस्था बहाल करने को लेकर आग्रह किया। इस दौरान गांव के रूपसिंह राठौड़, बिजलीकर्मी महेश मीणा, ब्रजेश बाजक, पपियाराम आदि मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद एक्सईएन बीके परमार, एईएन वीआर परमार, दिलीपकुमार समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे तथा जायजा लिया। साथ ही बिजली लाइन को ठीक करने का काम शुरू किया गया।#220 KV power line tower collapsed in Naya Narnawas of Jalore

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button