crime newsACBrajasthanदौसाराजस्थान

त्योहारी सीजन में सैम्पल नहीं लेने के बदले फूड इंस्पेक्टर ने मांगी 20 हजार की रिश्वत

  • एसीबी की कार्रवाई में धरा गया
    दौसा. एसीबी ने गंगापुर सिटी में कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी (फूड इंस्पेक्टर) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एक दुकान से त्योहारी सीजन में सैम्पल नहीं लेने की एवज में वह दस हजार रुपए रिश्वत ले रहा था।

https://rajasthandeep.com/?p=1696 आबकारी में न कोर्ट के आदेश माने जा रहे और न अधिनियम की पालना हो रही- प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी नजर नहीं आ रही अवहेलना, जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कुछ ऐसे ही हाल… जानिए विस्तृत समाचार…

एसीबी अधिकारी बताते हैं कि फूड इंस्पेक्टर प्रेमचंद जैन ने एक दुकानदार से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। दीपावली से होली तक उसकी दुकान से सैंपल नहीं लेने और जांच नहीं करने की एवज में यह राशि मांगी। सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ था। तीन दिन पहले दुकानदार ने इसकी शिकायत एसीबी में दी थी। सत्यापन के दौरान मंगलवार को आरोपी फूड इंस्पेक्टर ने 10 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद उसे ट्रेप की योजना बनाई गई। बुधवार सुबह 7.30 बजे फूड इंस्पेक्टर के आवास पर दुकानदार 10 हजार रुपए लेकर पहुंचा तथा उसे रिश्वत की राशि दी। इशारा मिलते ही डीएसपी राजेश सिंह ने नेतृत्व में एसीबी टीम ने फूड इंस्पेक्टर को रंगे हाथों दबोच लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=1718 बाड़मेर में बस व ट्रोलर की टक्कर, जिंदा जल गए 12 लोग- हाईवे पर निजी यात्री बस से टकराया ट्रोलर, आग से घिरी बस में फंसे लोग, बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

जांच में और मामले सामने आ सकते हैं
एसीबी को अब इस मामले में जांच कर रही है। इंस्पेक्टर की ओर से पूर्व में लिए गए सैम्पल को लेकर भी जांच करनी होगी। इससे यह सामने आ सकेगा कि उसने कितने दुकानदारों से इस तरह की रिश्वत ली है।#Food Safety Officer (Food Inspector) arrested red handed taking bribe#dausa

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button