त्योहारी सीजन में सैम्पल नहीं लेने के बदले फूड इंस्पेक्टर ने मांगी 20 हजार की रिश्वत

- एसीबी की कार्रवाई में धरा गया
दौसा. एसीबी ने गंगापुर सिटी में कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी (फूड इंस्पेक्टर) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एक दुकान से त्योहारी सीजन में सैम्पल नहीं लेने की एवज में वह दस हजार रुपए रिश्वत ले रहा था।
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि फूड इंस्पेक्टर प्रेमचंद जैन ने एक दुकानदार से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। दीपावली से होली तक उसकी दुकान से सैंपल नहीं लेने और जांच नहीं करने की एवज में यह राशि मांगी। सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ था। तीन दिन पहले दुकानदार ने इसकी शिकायत एसीबी में दी थी। सत्यापन के दौरान मंगलवार को आरोपी फूड इंस्पेक्टर ने 10 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद उसे ट्रेप की योजना बनाई गई। बुधवार सुबह 7.30 बजे फूड इंस्पेक्टर के आवास पर दुकानदार 10 हजार रुपए लेकर पहुंचा तथा उसे रिश्वत की राशि दी। इशारा मिलते ही डीएसपी राजेश सिंह ने नेतृत्व में एसीबी टीम ने फूड इंस्पेक्टर को रंगे हाथों दबोच लिया।
जांच में और मामले सामने आ सकते हैं
एसीबी को अब इस मामले में जांच कर रही है। इंस्पेक्टर की ओर से पूर्व में लिए गए सैम्पल को लेकर भी जांच करनी होगी। इससे यह सामने आ सकेगा कि उसने कितने दुकानदारों से इस तरह की रिश्वत ली है।#Food Safety Officer (Food Inspector) arrested red handed taking bribe#dausa