crime newsACBrajasthanजयपुरझुंझुनूराजस्थान

दहेज मामले में चालान रोके रख कर मांगी दो लाख की घूस, डीएसपी व दो कांस्टेबल गिरफ्तार

एसीबी की कार्रवाई, डेढ़ लाख की रिश्वत ले रहे पुलिसकर्मी को रंगे हाथ दबोचा

जयपुर. झुंझुनूं में एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस उप अधीक्षक व दो कांस्टेबल को एक लाख 55 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने दहेज मामले में चालान पेंडिंग रखते हुए दो लाख रुपए घूस मांगी थी।

https://rajasthandeep.com/?p=1213 https://rajasthandeep.com/?p=1171 कई साल पहले पिता को थप्पड़ मारी थी इसलिए चाचा पर फायर ठोक दिया- शिवगंज में दिन-दहाड़े फायरिंग के बाद भाग रहे भतीजे समेत दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा… जानिए विस्तृत समाचार…

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी ने गत 10 सितंबर को जयपुर में झुंझुनूं सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर के खिलाफ परिवाद दिया था। इसमें बताया था कि दहेज मामले में जल्दी कार्रवाई करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के एवज में दो लाख रुपए मांगे जा रहे हैं। शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर एवं कांस्टेबल राजवीरसिंह व महिपालसिंह को गिरफ्तार किया गया। एसीबी की दो टीमों ने शुक्रवार को कार्रवाई की। इसमें से एक टीम ने झुंझुनूं ऑफिस में एवं दूसरी टीम ने कांस्टेबल महिपालसिंह के नवलगढ़ स्थित घर पर दबिश दी। कांस्टेबल महिपाल ने परिवादी से एक लाख 55 हजार रुपए की रिश्वत लेकर डीएसपी को फोन पर जानकारी दी थी। तब वहां पहले से मौजूद टीम ने रिश्वत लेने की पुष्टि होते ही सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर व कांस्टेबल राजवीरसिंह को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी टीम ने कांस्टेबल महिपाल को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि डीएसपी भंवरलाल खोखर ने रिश्वत की राशि के लिए फरवरी 2020 से दहेज मामले की जांच को पेंडिंग रखा था।#Two lakh bribe sought by holding challan in dowry case, DSP and two constables arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button