हाईवे से पार हो रही शराब की बड़ी खेप जब्त

- पुलिया पर जांच के दौरान आबकारी को मिली सफलता
- ट्रक के गुप्त खाने में छुपा रखी थी पंजाब निर्मित शराब
उदयपुर. आबकारी महकमे ने कार्रवाई करते हुए शराब भरा ट्रक बरामद किया है। पंजाब निर्मित शराब की खेप अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। हाईवे पर छापामार कार्रवाई के दौरान ट्रक सवार लोग फरार हो गए। जांच दल आरोपियों की तलाश में जुटा हुआ है।
उदयपुर जोन आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि हाईवे पर अम्बेरी पुलिया के समीप कार्रवाई की गई। इस दौरान एक मिनी ट्रक की तलाशी ली गई। इसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी मिली। आबकारी दल ने ट्रक को जब्त कर लिया। आरोपी फरार हो गए, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक मुरलीधर सोदा, प्रभुलाल, केसरसिंह, मोहननाथ, मनोजकुमार व रामरूप गुर्जर का विशेष सहयोग रहा।#Udaipur Excise department took action and recovered a truck full of liquor.
जीरो टॉलरेंस के तहत चल रहा अभियान
अधिकारी बताते हैं कि राज्य में अवैध शराब निर्माण, भण्डारण व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम को लेकर आबकारी आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा ने निर्देश जारी कर रखे हैं। जीरो टॉलरेन्स अभियान को देखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिय़ा, देवेंद्र दशोरा, मुकेश कलाल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
चुनाव को देखते हुए कड़ी कार्रवाई
अधिकारी बताते हैं कि प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए विशेष कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत मादक पदार्थों के अवैध रूप से परिवहन किए जाने पर नकेल कसी जा रही है। मुखबीर सूचना के तहत अम्बेरी पुलिया के समीप कार्रवाई की गई। मिनी ट्रक में अवैध रूप से बनाए गए पार्टीशन में अवैध अंगे्रजी शराब के एक सौ से ज्यादा कर्टन बरामद किए गए। इनकी अनुमानित कीमत दस लाख रुपए आंकी जा रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=5105 … प्रदेश में 32 करोड़ की लागत से बनेंगे महापुरुषों के नौ पैनोरमा- जालोर में वीरमदेव कान्हड़देव समेत जोधपुर संभाग के कई पैनोरमा … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5094 … कंटेनर की चपेट में आने से ऑटो सवार दो महिला दर्शनार्थियों की मौत- फोरलेन के सारणेश्वर जंक्शन पर हादसे में पांच घायल … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5089 … फर्जी बिल्टी की आड़ में गुजरात जा रही शराब की खेप पकड़ी- पंजाब निर्मित शराब को प्लास्टिक कट्टों में करा रखा था पैक … जानिए विस्तृत समाचार…