
अमीरगढ़ में पुलिस कार्रवाई, निजी यात्री बस से जा रहे आरोपी के पास से मिली नकदी भी
सिरोही. आबूरोड के समीप गुजरात बॉर्डर पर अमीरगढ़ (गुजरात) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच देसी पिस्टल बरामद की गई। उदयपुर निवासी आरोपी युवक निजी यात्री बस से गुजरात जा रहा था। उसके पास से नकदी भी जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार अमीरगढ़ पुलिस ने चेकपोस्ट पर राजस्थान से गुजरात जा रही निजी यात्री बस आरजे 51 पीए 1155 को चेक किया। बस की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति पर संदेह हुआ तो गहनता से तलाशी ली गई। इस पर आरोपी युवक के पास से पांच देसी पिस्टल बरामद की गई। साथ ही 27 हजार की नगदी भी मिली। युवक इन पिस्टल व नकदी के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर उसे गिरफ्तार कर अमीरगढ़ थाने ले जाया गया। आरोपी युवक ने अपना नाम उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ निवासी प्रशांत पुत्र जितेंद्र ठाकुर बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बनासकांठा डीएसपी कौशल ओझा भी मौके पर पहुंचे। आरोपी से गहन पूछताछ की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वह इस सम्बंध में ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया था।
जुटा रहे आवक-जावक के स्रोत
अवैध रूप से पिस्टल लाने के स्रोत एवं आगे कहां आपूर्ति करनी थी इस पर पुलिस जानकारी जुटा रही है। आरोपी ने इस सम्बंध में पुलिस को कोई ज्यादा नहीं दी। प्रथमदृष्टया पुलिस ने युवक के विरुदध मामला दर्ज कर पांचों पिस्टल जब्त कर ली।
जांच की ऐसी ढिलाई से ही गुजरात जा रही शराब
वैसे सिरोही जिला राजस्थान के अंतिम छोर पर बसा हुआ है। आबूरोड ठेठ सीमा पर है। गुजरात जाने वाले वाहन आबूरोड से होते हुए गुजरते हैं। वैसे शराब तस्करी के मामलों को देखते हुए आबूरोड में भी पुलिस सख्ती से जांच करती है, लेकिन इस मामले में शायद चूक हो गई। ऐसे क्यों हुआ यह तो पता नहीं, लेकिन जांच में ऐसी ढिलाई के कारण ही शराब बेरोकटोक गुजरात पहुंच रही है। वैसे आबूरोड से कुछ ही आगे अमीरगढ़ में ये पिस्टल्स जब्त हो गई, अन्यथा गुजरात में खप भी जाती।#UP youth arrested with five country-made pistols