नाकाबंदी तोडऩे पर पलटा वाहन, फायर दागते बदमाश बाइक पर फरार
- बदमाशों ने बैग उठाया और युवक से छीनी बाइक
- तस्करों के वाहन से कार सवार महिला चोटिल
पाली. देसूरी में नाकाबंदी तोडऩे के प्रयास में बदमाशों का लग्जरी वाहन हादसे का शिकार हो गया। वाहन पलटने से बदमाश फायर दागते हुए एक युवक की बाइक लेकर फरार हो गए। लग्जरी वाहन की चपेट में आने से कार सवार एक महिला को भी चोटें आई है। पुलिस टीम तस्करी के अंदेशे पर इस वाहन का पीछा कर रही थी। इस दौरान नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाश नाकाबंदी तोड़ते हुए फरार हो गए।#PALI_DESURI.The_vehicle_overturned_after_breaking_the_blockade,_the_miscreants_blazing_firing_escaped_on_the_bike
बैग लेकर फायर दागते हुए फरार
जानकारी के अनुसार बिना नम्बर का लग्जरी वाहन फर्राटे से जाता देखकर पुलिस टीम को संदेह हुआ था। वाहन तेज गति से सोमेसर से देसूरी की ओर जा रहा था। इस पर देसूरी नाल के निकट पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाश अपने वाहन में से एक बैग लेकर फायर दागते हुए पाली की ओर भाग गए। बाद में जिलेभर में नाकाबंदी करवाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की गई ।#पाली_देसूरी
संदेह के आधार पर पीछा किया
पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम पुलिस टीम को सोमेसर के निकट एक काले रंग का वाहन संदिग्ध हालत में तेज गति से जाता दिखा। इस वाहन के शीशे भी काले ही कर रखे थे। इस पर टीम ने थाने में सूचना देकर देसूरी नाल के निकट नाकाबंदी करवाई। टीम लगातार पीछा करती रही। वाहन रोकने के लिए नाकाबंदी के आगे पिकअप खड़ी कर रास्ता जाम किया, लेकिन बदमाश नाकाबंदी तोड़ गए। इस प्रयास में उनका वाहन पिकअप व एक कार से टकरा कर पलट गया।
पिस्टल दिखाकर बाइक ले गए
लग्जरी वाहन पलटने के बाद बदमाश उसमें से बाहर निकले तथा तत्काल ही हवाई फायर दागते हुए सड़क किनारे खड़े एक युवक की बाइक लेकर भाग निकले। बदमाशों के वाहन से जिस कार को टक्कर लगी, उसमें एक महिला सवार थी, जिसे चोटें आई। बदमाशों के पास एक बैग भी था, जिसे लेकर वे बाइक पर फरार हो गए।