निजी यात्री बस में मिला खजाना, मालिक कोई नहीं

- कई शहरों में होने वाली थी आठ करोड़ के इस माल की सप्लाई
- अब मालिक का पता लगाने में जुटी पुलिस जा रही अहमदाबाद
उदयपुर. निजी यात्री बस में अहमदाबाद से आया खजाना देखकर पुलिस के होश उड़ गए। बस में छोटे-बड़े पार्सलों में भरी चांदी मिली है। यह माल करीब सवा टन एवं इसका अनुमानित मूल्य भी लगभग आठ करोड़ बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि अवैध रूप से आई यह चांदी राजस्थान के विभिन्न शहरों में सप्लाई होने वाली थी। बस के साथ इस माल का कोई मालिक नहीं मिला। अब पुलिस मालिक की तलाश में जुटी गई है। इसके लिए बस के प्रस्थान स्थल अहमदाबाद जाने की योजना है।
माल डिलीवर कहां करना था पता नहीं
पुलिस के अनुसार बस में मिले इस माल के बारे में चालक अहमदाबाद निवासी घेमरभाई से पूछताछ की गई। उसने बताया कि चांदी अहमदाबाद से लोड की थी। इसे उदयपुर शहर, नाथद्वारा, जयपुर व आगरा में अलग-अलग जगह उतारना था। बस चालक के पास इन पार्सल के सम्बंध में कोई कागजात नहीं मिले। पार्सल किसे डिलीवर करने थे इस बारे में भी कोई पता लिखा नहीं मिला।
स्लीपर बस से मिली बड़ी मात्रा में चांदी
जानकारी के अनुसार निजी यात्री बस से लाखों रुपए कीमत की चांदी परिवहन होने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस टीम ने बलीचा बाइपास पर नाकाबंदी की। इस दौरान अहमदाबाद से आ रही श्रीनाथ ट्रावेल्स की स्लीपर कोच बस रुकवा कर जांच की। तलाशी लेने पर बस से 8 करोड़ की चांदी मिली। चांदी बस में ही अलग-अलग जगह रखी गई थी।
चांदी की सिल्लियां व जेवर भी
पुलिस ने बस से 1222 किलो चांदी बरामद की है। इसमें 450 किलो चांदी सिल्लियों के रूप में मिली। वहीं, 772 किलो चांदी के गहने भी मिले। पुलिस ने इस माल को जब्त कर मालिक की तलाश शुरू की है। इसके लिए पुलिस टीम अहमदाबाद जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में माल किसने चढ़ाया था इस सम्बंध में वहां ट्रावेल्स कार्यालय के दफ्तर से जानकारी जुटाई जाएगी।#udaipur. Police recovered 1222 kg silver from sleeper bus