पंचायतराज चुनाव के पहले चरण में पचास के पार गया मतदान

- सिरोही जिले के आबूरोड व रेवदर में शाम साढ़े पांच बजे तक कुल 52.35 प्रतिशत मतदान
सिरोही. पंचायतराज चुनाव के पहले चरण का मतदान पचास फीसदी से पार हो गया है। आबूरोड व रेवदर ब्लॉक में मतदान किया गया। इस दौरान शाम साढ़े पांच बजे तक कुल 52.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
नियंत्रण कक्ष के अनुसार पंचायतराज चुनाव के प्रथम चरण में सुबह 10 बजे रेवदर में 11.21 प्रतिशत व आबूरोड में 13.57 प्रतिशत यानि कुल 12.08 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे रेवदर में 25.92 प्रतिशत एवं आबूरोड में 30.28 प्रतिशत यानि कुल 27.52 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे रेवदर में 41.62 प्रतिशत एवं आबूरोड में 48.20 प्रतिशत यानि कुल 44.04 प्रतिशत तथा शाम 5.30 बजे रेवदर में 49.54 प्रतिशत एवं आबूरोड में 57.21 प्रतिशत यानि कुल 52.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

मतदान केंद्रों का जायजा लिया
चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट नजर आया। जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद व एसपी धर्मेंद्रसिंह यादव ने मतदान
केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने सनवाड़ा, गुलाबगंज, सिरोडी, अनादरा में निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया। पर्यवेक्षक शैली वाय किसनानी ने भी विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया।