
- गत सरकार से तुलना, कहां उनके पांच वर्ष से हमारे दो वर्ष श्रेष्ठ
सिरोही. राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई ने यहां पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में हुई उपलब्धियां बताई तथा कांग्रेस के पांच वर्ष के कार्यकाल की तुलना की। पत्रकार वार्ता में निर्धारित समय से एक घंटा देरी से पहुंचे प्रभारी मंत्री ने उपलब्धियां गिनाने में भी पूरा एक घंटा लगाया।
उन्होंने बताया कि गत सरकार पांच वर्षों में जितना नहीं कर पाई उससे ज्यादा भाजपा सरकार ने महज दो वर्ष में ही उपलब्धियां हासिल कर ली है। जनता की समस्याएं हल करने के लिए सरकार कृतसंकल्प है तथा रोटी-कपड़ा व मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने रोजगार, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, ऊर्जा समेत अन्य योजनाओं पर जानकारी दी। इस दौरान विधायक समाराम गरासिया, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, भाजपा महामंत्री गणपतसिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।
केवल यही कहा, जैसी करनी वैसी भरनी
रिश्वत ले रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल श्रवणकुमार मीणा की गिरफ्तारी व एनसीसी ऑफिसर पर लगे छेडख़ानी मामले में लगे आरोपों पर जिला प्रभारी मंत्री ने कोई खास जवाब नहीं दिया। केवल इतना ही बताया कि जैसी करनी वैसी भरनी। मार्बल खदानों में अवैध खनन के मामले में भी इतना ही कहा कि आपने बताया है तो इस बारे में जानकारी ली जाएगी।
नत्थी किए पुलिंदे से उखाड़ते गए पन्ने
उपलब्धियों के पुलिंदे को पढ़ते हुए प्रभारी मंत्री ने पन्ने उखाड़ लिए। हुआ यूं कि वे एक-एक कर पन्ना पढ़ते जा रहे थे और दूसरे पन्ने पर आते ही पहले वाला नत्थी किया पन्ना पिन से उखाड़ते गए। ऐसे में नत्थी किया हुआ पुलिंदा अंत में पन्नों का ढेर सा बन गया। एक-एक पन्ने को पढ़ते हुए वे यह भी कहते गए कि लम्बा हो जाएगा आपको वैसे ही लिखित में दे दिया जाएगा।
चना-मंूगफली नहीं कतलियां परोसी
उधर, इस बार शायद दो वर्ष की उपलब्धियों का जश्न होने के कारण रिफ्रेशमेंट में सभी को काजू कतली परोसी गई। आमतौर पर वीआईपी को ड्राय फ्रूट्स व अन्यों को चना-मूंगफली की प्लेट परोसी जाती है। वैसे प्रभारी मंत्री ने ब्रिफ्रिंग करते समय चाय-नाश्ते को भी हाथ के इशारे से मना कर दिया।



