crime newsrajasthanबाड़मेरराजस्थान

पति से पीडि़त पत्नी टॉवर पर चढ़ी, दी आत्महत्या की धमकी

  • मांगा हर्जाना व भरण-पोषण, पुलिस व ग्रामीणों की समझाइश के बाद उसे नीचे उतारा जा सका
    बाड़मेर. पति से पीडि़त एक पत्नी मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई। उसे मुआवजा चाहिए, लेकिन उसे हर्जाना व भरण-पोषण नहीं मिल रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2029 प्रदेश में ओमिक्रॉन के विस्फोट की आशंका: संक्रमितों के सम्पर्क से जुड़े लोग कोरोना पॉजिटिव- जयपुर में एक साथ मिले 25 कोरोना मरीज, पांच स्कूली बच्चे भी शामिल- ओमिक्रॉन के संदिग्ध माने गए 11 जनों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार देदूसर गांव में महिला निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई। वह अपने पति से अलग रह रही है तथा पति से भरण-पोषण व मुआवजे की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ी। उसका आरोप है कि मामला दर्ज होने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है। इससे आहत होकर वह मोबाइल कंपनी के टॉवर पर चढ़ गई तथा आत्महत्या की धमकी देने लगी। इस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए तथा उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से विवाहिता को काफी समझाया गया। इसके बाद उसे किसी तरह टॉवर से नीचे उतारा जा सका।

https://rajasthandeep.com/?p=2026 पाली में धरा गया गुजरात बॉर्डर का शराब तस्कर, 50 लाख का माल जब्त- चूना पाउडर की आड़ में हरियाण से गुजरात जा रही थी शराब, दो जने गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

मांगे नहीं मानी तो नहीं उतरेगी
बताया जा रहा है कि देदूसर गांव में कापराऊ निवासी मीरा पत्नी जस्सुराम टॉवर पर चढ़ गई। साथ ही कहने लगी कि जब तक मेरी मांगे नहीं मानी जाएगी वह नीचे नहीं उतरेगी। विवाहिता अपने बात मनवाने के लिए आत्महत्या की धमकियां देने लगी। करीब एक घंटे तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद विवाहिता मान गई तथा उसे नीचे उतार लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2014 जालोर से भरी शराब, गुजरात में भागते नहर में गिरे, दो की मौत- पुलिस ने पीछा किया तो नहर किनारे दौड़ाने लगे कार, आपाधापी में हादसे का शिकार… जानिए विस्तृत समाचार…

दर्ज करवा रखा है मामला
जानकारी के अनुसार महिला मीरा देवी ने ससुराल वालों पर मारपीट व दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में पुलिस में मामला भी दर्ज करवा रखा है। इसमें बताया है कि ससुराल पक्ष ने उसके गहने ले लिए तथा उसे घर से निकाल दिया। पति, सास-ससुर व देवर पर आरोप लगाए हैं।#Barmer. A wife suffering from husband climbed on the mobile tower

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button