द्वितीय चरण के चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे सिरोही, सर्किट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत सिरोही. पंचायतराज संस्थानों में चुनाव के लिए द्वितीय चरण में पंचायती समिति सिरोही व पिण्डवाड़ा क्षेत्र के चुनाव होंगे। इसके लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक टिकमचंद बोहरा शुक्रवार को सिरोही पहुंचे। उनके आगमन पर सर्किट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कालूराम खौड़ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.देवेन्द्रकुमार शर्मा ने उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान किया तथा चुनाव क्षेत्रों के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी सिरोही रमेशकुमार, पिण्डवाड़ा के हंसमुखकुमार एवं प्रभारी अधिकारी राजेन्द्रकुमार राजपुरोहित व सहायक प्रभारी विपिनकुमार ने भी स्वागत किया। चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक का प्रवास सिरोही सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 07 में रहेगा। चुनाव संबंधी कार्यों के लिए पर्यवेक्षक के साथ खनिज अभियंता प्रवीण अग्रवाल को लाइजन ऑफिसर लगाया गया है। इनके मोबाइल नम्बर 9460595312 रहेंगे।
चुनाव क्षेत्रों की जानकारी लेते पर्यवेक्षक टीकमचंद बोहरा।