
- कांग्रेस पर जातिवाद का आरोप, कहा वोट की चोट से जनता देगी जवाब
जालोर. लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी (bjp candidate) लुम्बाराम चौधरी (lumbaram choudhary) ने आहोर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। आहोर के चामुंडामाता मंदिर में धोक लगाकर आगाज किया। देवी मंदिर में देश व प्रदेश के विकास एवं खुशहाली को लेकर कामना की। भाजपा प्रत्याशी का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। ढोल-ढमाकों के बीच माल्यार्पण कर साफा पहनाया गया। इस दौरान प्रत्याशी ने कांग्रेस पर जातिवाद का जहर घोलने का आरोप लगाया।#Jalore. Accusation of casteism on Congress – BJP candidate Lumbaram Chaudhary said that Congress worked to divide the country into castes.
भाजपा में सबका साथ सबका विकास
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातिवाद का जो जहर घोल रही है जनता उसका जवाब वोट की चोट से देगी। कहा कि कांग्रेस ने देश को जातियों में बांटने का काम किया। भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है। भाजपा जहां देश निर्माण की बात करती हैं, वहीं कांग्रेस देश को जातियों में बांटने का काम कर रही है।
कई गांवों में सघन जनसम्पर्क
प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने आहोर विधानसभा क्षेत्र में काम्बा, अजीतपुरा, शंखवाली, चुंडा, निम्बला, भाद्राजून, नोरवा, बाकली, घाणा, रामा, भोरडा समेत कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने माला व साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रत्याशी ने भरोसा दिलाया कि आप सबका आशीर्वाद मिला तो ग्रामीणों की समस्याओं का दूर करने का भरसक प्रयास करूंगा।
अधिकाधिक संख्या में मतदान का आग्रह
इस दौरान आहोर (ahore) विधायक (mla) छगनसिंह राजपुरोहित (chhagansingh) ने कहा कि जालोर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी को ऐतिहासिक जीत दिलाकर संसद भेजना हैं। ग्रामीणों में इसी तरह का उत्साह दिख रहा है, जो जीत का आधार है। उन्होंने इसी तरह एकजुटता से कार्य करने एवं अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।

जालोर विधानसभा क्षेत्र में रहेगा दौरा
उधर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि शनिवार को लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी जालोर (jalore) विधानसभा में दौरे पर रहेंगे। वे तीखी, बिशनगढ़, नरसाणा, बालवाड़ा, मंडवाड़ा, डांगरा, ऐलाणा, उम्मेदाबाद, ओटवाला, सायला, वालेरा, वरतरा, मेगवरा, भुनवाड़ा समेत कई गांवों में जनसंपर्क करेंगे।
https://shorturl.at/ikMQV … पुत्र को मैदान में उतारा तो पूर्व मुख्यमंत्री को खुद ही मैदान में दौडऩा पड़ रहा- पुत्र को सत्ता में स्थापित करने का मोह, परिवार के लिए सिरोही-जालोर के लगातार चक्कर काट रहे… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/hrEL7 … कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यक्रम में सामने आई आपसी फूट- वैभव के संवाद में संयम पर टिप्पणी से भडक़े समर्थक- जिलाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले का पटाक्षेप करवाया … जानिए विस्तृत समाचार…