सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

पिण्डवाड़ा-आबू में फर्जी डॉक्टर्स की धरपकड़, पांच पर कार्रवाई

  • गांवों में उपचार के नाम पर लोगों की जान से खेल रहे

सिरोही. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पिण्डवाड़ा-आबू क्षेत्र में धरपकड़ करते हुए पांच फर्जी डॉक्टर्स पर कार्रवाई की है। गांवों में क्लीनिक खोल कर बैठे फर्जी डॉक्टर्स पर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस दौरान ये लोग उपचार करते मिले। इनके पास से भारी मात्रा में दवाइयां व उपकरण आदि भी जब्त किए गए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3863 … बलात्कार के आरोपी से रिश्वत ले रहा थानेदार गिरफ्तार- एक अधिवक्ता समेत दो दलाल भी दबोचे गए-थानेदार का एक दिन पहले ही सिरोही तबादला किया था… जानिए विस्तृत समाचार… 

दवाइयां व उपकरण बरामद
सरूपगंज क्षेत्र में रोहिड़ा व वासा गांव में दो जनों पर कार्रवाई की गई। इन गांवों में संचालित क्लीनिक पर एलोपैथिक दवाइयां व उपकरण बरामद किए गए। कार्रवाई बीसीएमओ डॉ. भुपेंद्र प्रतापसिंह के नेतृत्व में की गई। रोहिड़ा में किरीट पटेल व वासा में संतु मलिक बंगाली के विरुद्ध बिना अनुज्ञापत्र उपचार करने का मामला दर्ज कराया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3858 … यह नहीं किया तो गरबा आयोजन पर गिर सकती है गाज- बड़े आयोजनों पर किस तरह रहेगी पुलिस-प्रशासन की नजर  … जानिए विस्तृत समाचार…

आदिवासी इलाके में तीन की धरपकड़
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस दौरान सियावा, निचलागढ़ व बहादुरपुरा में फर्जी डॉक्टर्स को पकड़ा। बीसीएमओ डॉ.गौतम मोरारका ने बताया कि निचलागढ़ में उपचार कर रहे राज मिस्त्री, सियावा में बिरियन दत्ता व बहादुरपुरा में अरुण विश्वास की धरपकड़ की गई।#Action on five fake doctors in Pindwara-Abu area

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button