पिण्डवाड़ा-आबू में फर्जी डॉक्टर्स की धरपकड़, पांच पर कार्रवाई
- गांवों में उपचार के नाम पर लोगों की जान से खेल रहे
सिरोही. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पिण्डवाड़ा-आबू क्षेत्र में धरपकड़ करते हुए पांच फर्जी डॉक्टर्स पर कार्रवाई की है। गांवों में क्लीनिक खोल कर बैठे फर्जी डॉक्टर्स पर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस दौरान ये लोग उपचार करते मिले। इनके पास से भारी मात्रा में दवाइयां व उपकरण आदि भी जब्त किए गए हैं।
दवाइयां व उपकरण बरामद
सरूपगंज क्षेत्र में रोहिड़ा व वासा गांव में दो जनों पर कार्रवाई की गई। इन गांवों में संचालित क्लीनिक पर एलोपैथिक दवाइयां व उपकरण बरामद किए गए। कार्रवाई बीसीएमओ डॉ. भुपेंद्र प्रतापसिंह के नेतृत्व में की गई। रोहिड़ा में किरीट पटेल व वासा में संतु मलिक बंगाली के विरुद्ध बिना अनुज्ञापत्र उपचार करने का मामला दर्ज कराया गया है।
आदिवासी इलाके में तीन की धरपकड़
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। इस दौरान सियावा, निचलागढ़ व बहादुरपुरा में फर्जी डॉक्टर्स को पकड़ा। बीसीएमओ डॉ.गौतम मोरारका ने बताया कि निचलागढ़ में उपचार कर रहे राज मिस्त्री, सियावा में बिरियन दत्ता व बहादुरपुरा में अरुण विश्वास की धरपकड़ की गई।#Action on five fake doctors in Pindwara-Abu area