पुलिस लाइन से मिल गए थाने, लाइन हाजिर इक्का-दुक्का

सिरोही के पुलिस बेड़े में बदलाव, थानों में बदले एएसआई व हैड कांस्टेबल, तत्काल ज्वाइनिंग के आदेश
सिरोही. पुलिस बेड़े में बदलाव किया गया है। इसके तहत सहायक उप निरीक्षक एवं हैड कांस्टेबल को इधर-उधर किया। किसी को थाने से लाइन में तो किसी को चौकी से थाने में पदस्थापित किया है। पुलिस लाइन में बैठे कार्मिकों को अब थाने व अन्य कार्यालयों में भेजा गया, वहीं कुछ कार्मिक लाइन हाजिर भी हुए हैं, लेकिन इनकी संख्या इक्का-दुक्का ही है।

डीएसबी व आबू से एक-एक हैड साहब लाइन हाजिर
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने आदेश जारी कर 18 एएसआई व 45 हैड कांस्टेबल के स्थानांतरण किए हैं। कुल 18 एएसआई के तबादले में से पांच को पुलिस लाइन से अन्य जगहों पर एवं एक को पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं, कुल 45 हैड कांस्टेबल के पदस्थापन किए हैं, जिसमें से आठ को पुलिस लाइन से अन्य जगह एवं पुलिस थाना माउंट आबू व जिला विशेष शाखा से एक-एक हैड कांस्टेबल को पुलिस लाइन के लिए स्थानांतरित किया है।#Changes in the police fleet of Sirohi