
- भाजपा ने लगाया आरोप, मुख्यमंत्री से जांच की मांग
सिरोही. विधायक से विकास के नाम पर कमीशन के खेल का आरोप लगाते हुए भाजपा ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप किए जाने की मांग रखी है। मामला रेवदर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है। यहां से कांग्रेस विधायक मोतीराम कोली की ओर से विधायक कोष से जारी स्वीकृतियों को लेकर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने विधायक कोष से रेवदर व आबूरोड ब्लॉक में विभिन्न चिकित्सा केन्द्रों पर बेडसीट, कम्बल व गद्दे खरीदने के लिए 70 लाख रुपए अनुशंसा मामले में खरीद की मात्रा व गुणवत्ता को लेकर उच्चस्तरीय जांच करने, भुगतान रोकने व विधायक कोष को फ्रीज किए जाने की मांग की।
इस तरह चली खरीद की फाइल
उन्होंने बताया कि कार्यकारी संस्था चिकित्सा विभाग को रखा गया है। इसके तहत सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने रेवदर ब्लॉक में आठ चिकित्सा केन्द्रों के लिए 45लाख रुपए के 305 कम्बल, 381 बेडसीट जिसमें कुल 2667 बेडसीट एवं आबूरोड ब्लॉक में चार चिकित्सा केन्द्रों के लिए 25 लाख रुपए के 265 कम्बल व 299 बेडसीट कुल 2093 बेडसीट आदि वितरण कार्य क्रय करने की आवश्यकता बताई। जिला परिषद् की ओर से प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इसके बाद सीएमएचओ ने 70 लाख रूपए की बेडसीट, कम्बल आदि खरीद की।
चार साल पहले ही खरीद हुई थी
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने पत्र में बताया कि वर्ष 2021 में भी तत्कालीन बीसीएमओ की ओर से खादी संस्था से विधायक कोष से 20 लाख रुपए से विधानसभा क्षेत्र रेवदर-आबूरोड में चिकित्सा केन्द्रों के लिए बेडसीट व कम्बल आदि खरीद कर उपलब्ध करवाए गए थे। ऐसे में इन चिकित्सा संस्थानों के लिए ही वापस बेडसीट व कम्बल आदि 70 लाख रुपए के उपलब्ध करवाए गए है, जो जांच का विषय है।
सरकार की छवि धूमिल हो रही है
मीडिया प्रभारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि विधायक कोष से अनावश्यक सामग्री खरीदकर कमीशन का खेल खेला जा रहा है। सिरोही जिले में भी इसी प्रकार खरीद की गई है, जिससे भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है। बताया कि सरकार एक ओर भ्रष्टाचार पर जीरों टोलरेंस पर कार्य कर रही है वही दूसरी ओर कमीशन के खेल चल रहे हैं। विधायक की ओर से रेवदर ब्लॉक में विद्यार्थियों के लिए 30 लाख रुपए की दरी की भी अनुशंषा की गई है।



