पेट दर्द होने पर किशोरी को ले गए अस्पताल, जांच में पता चला दो माह की गर्भवती
चिकित्सकों ने बुलाई पुलिस, पीडि़ता के बयान लेकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर. पेट दर्द की शिकायत होने पर किशोरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके दो माह का गर्भ होने की जानकारी मिली। चिकित्सकों की सूचना पर आई पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज किए तथा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला रामसर इलाके का है।
पुलिस के अनुसार सोलह वर्षीय नाबालिग के पेट में दर्द होने पर परिजन उसे बाड़मेर जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया। वहां उसके अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया। जांच में पता चला कि वह दो माह की प्रेग्नेंट है। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और नाबालिग के बयान दर्ज किए। पुलिस ने पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उधर, रामसर पुलिस थानाधिकारी सहीराम ने बताया कि बयान दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने बताया में बताया कि छोटूसिंह पुत्र शोभसिंह ने किशोरी से दो माह पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था। मामले की जांच चौहटन पुलिस उप अधीक्षक को सौंपी गई है।
बयान दर्ज कर मेडिकल करवाया
गत 19 अक्टूबर की शाम को जोधपुर उम्मेद अस्पताल में नाबालिग के अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया। जांच में उसके गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर पुलिस बुलाई गई, लेकिन ऑपरेशन होने के कारण वह बेहोश थी। अगले दिन 20 अक्टूबर को होश आने के बाद पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। इसके बाद एमडीएम अस्पताल जोधपुर में उसका मेडिकल करवाया गया।#The girl was taken to the hospital due to abdominal pain, investigation revealed that she is two months pregnant