पैसे देकर दुल्हन लाया, आठ दिन बाद ही नकदी व जेवरात लेकर भाग गई
- सर्राफा व्यवसायी महाराष्ट्र से लेकर आया था दुल्हन, आठ दिन पहले ही हुई थी शादी
जोधपुर. जिस युवती से उसकी आठ दिन पहले ही शादी हुई थी वह घर से कहीं चली गई। घर से जेवरात व नकदी भी साथ ले गई। सर्राफा व्यवसायी उसे महाराष्ट्र से लेकर आया था। उसे गायब देखकर उसके होश उड़ गए।
जानकारी के अनुसार थबुकड़ा निवासी भोमाराम सोनी ने 4 अगस्त को महाराष्ट्र के ठाणे की रहने वाली रेणुका से शादी की थी। शादी के लिए दलालों को दो लाख दस हजार रुपए दिए गए थे। गत 12 अगस्त को दुल्हन तिजोरी खाली कर गायब हो गई। उसकी तलाश की, लेकिन नहीं मिली। फोन भी बंद आ रहा है। इससे थक-हारकर व्यवसायी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि दोनों की 4 अगस्त को ही शादी हुई थी। मंदिर में फेरे लेने के बाद कोर्ट में प्रमाण पत्र बनाया था।
पाली के दलालों ने करवाई थी शादी
व्यापारी की शादी पाली के कुछ दलालों के माध्यम से शादी थी। उसका विक्रमदास के पास आना-जाना था। इस दौरान पाली निवासी पदमा शर्मा, पप्पूसिंह व बिलाडा निवासी गुलजार व करन जैन ने उससे दो लाख दस हजार रुपए मांगे। रकम देने की सहमति जताने पर महाराष्ट्र से युवती लाकर शादी करवाई।#The robbery bride ran away with jewelry and cash