सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

पॉवर प्लांट में लगी आग, अंधेरे में दो गांव और कृषि फीडर

  • पोसालिया जीएसएस पर शॉर्ट सर्किट से जला मुख्य ट्रांसफार्मर
  • अरठवाड़ा समेत आसपास के गांवों में गुल रहेगी बिजली
    सिरोही. शिवगंज तहसील के पोसालिया स्थित जीएसएस में आग लग गई। हादसे में मुख्य पॉवर प्लांट जल गया। इससे आसपास के दो गांवों में दो दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हादसे में पॉवर प्लांट जल जाने से डिस्कॉम को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, बिजली लाइन सुचारू करने में भी कम से कम दो दिन लग सकते हैं। ऐसे में पोसालिया व अरठवाड़ा गांवों में आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, जोयला व आसपास के दो कृषि फीडर पर इससे प्रभावित होंगे।

https://rajasthandeep.com/?p=3969 … बेपरवाही: खाई में लटक गई सवारियों से भरी यात्री बस- ओवरटेक के चक्कर में जोखिम में डाली कई जिंदगियां- ढलान में हो जाती बसों की आपसी टक्कर … जानिए विस्तृत VIDEO समाचार…

धमाके के साथ लगी आग
जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक धमाके के साथ मुख्य पावर प्लांट वाले ट्रांसफार्मर में आग लग गई। मौके पर मौजूद कार्मिकों ने तत्काल ही राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही दमकल वाहन भी पहुंचा। ग्रामीणों की सहायता से कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।#Fire in the power plant on Posalia GSS – agricultural feeders will remain closed

https://rajasthandeep.com/?p=3964 … लीक हो गई हवाला की हवा, पुलिस ने पकड़े छह करोड़- शिवगंज से दो कारों में गुजरात जा रही थी नकदी, गिरफ्तार युवक हवाला कारोबारी के कुरियर… जानिए विस्तृत समाचार… 

लग सकता है दो दिन का समय
अधिकारी बताते हैं कि पॉवर प्लांट में आग से भारी नुकसान हुआ है। इससे अब पोसालिया व अरठवाड़ा गांवों की आपूर्ति प्रभावित होगी। वहीं, दो कृषि फीडर भी बंद रहेंगे। ऐसे में जोयला व आसपास के कृषि कुओं पर भी बिजली गुल रहेगी। माना जा रहा है कि पॉवर प्लांट को बदलवाने में दो दिन का समय लग सकता है।

https://rajasthandeep.com/?p=3945 जोखिम भरी डगर, अशांत हो गया शांतिनगर- रूट डाइवर्जन की अधूरी तैयारियों से बढ़ा जान-माल का खतरा,  आबादी को हो सकता है भारी नुकसान… जानिए विस्तृत समाचार…

मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
जीएसएस में धमाके के साथ लगी आग के बाद आसपास के लोग भी आए तथा सहायता में जुटे। लोगों ने पानी व मिट्टी की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान सूचना मिलने पर डिस्कॉम के अधिकारी व दमकल वाहन भी पहुंचा। इसके बाद आग पर काबू पा लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3925 … स्नानागार पर गर्माई सियासत, संयम के समारोह में विरोध-प्रदर्शन- भारी पुलिस बल के बीच किया स्नानागार का शिलान्यास… जानिए विस्तृत समाचार… 

बाधित रहेगी आपूर्ति…
पॉवर प्लांट में आग से भारी नुकसान हुआ है। इससे दो गांवों में व दो कृषि फीडर पर बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, लेकिन नया पॉवर प्लांट लगने तक इन फीडर पर निर्बाध आपूर्ति में बाधा आएगी।

  • तरूणकुमार खत्री, एक्सईएन, डिस्कॉम, सिरोही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button