- पोसालिया जीएसएस पर शॉर्ट सर्किट से जला मुख्य ट्रांसफार्मर
- अरठवाड़ा समेत आसपास के गांवों में गुल रहेगी बिजली
सिरोही. शिवगंज तहसील के पोसालिया स्थित जीएसएस में आग लग गई। हादसे में मुख्य पॉवर प्लांट जल गया। इससे आसपास के दो गांवों में दो दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हादसे में पॉवर प्लांट जल जाने से डिस्कॉम को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, बिजली लाइन सुचारू करने में भी कम से कम दो दिन लग सकते हैं। ऐसे में पोसालिया व अरठवाड़ा गांवों में आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, जोयला व आसपास के दो कृषि फीडर पर इससे प्रभावित होंगे।
धमाके के साथ लगी आग
जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक धमाके के साथ मुख्य पावर प्लांट वाले ट्रांसफार्मर में आग लग गई। मौके पर मौजूद कार्मिकों ने तत्काल ही राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही दमकल वाहन भी पहुंचा। ग्रामीणों की सहायता से कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।#Fire in the power plant on Posalia GSS – agricultural feeders will remain closed
लग सकता है दो दिन का समय
अधिकारी बताते हैं कि पॉवर प्लांट में आग से भारी नुकसान हुआ है। इससे अब पोसालिया व अरठवाड़ा गांवों की आपूर्ति प्रभावित होगी। वहीं, दो कृषि फीडर भी बंद रहेंगे। ऐसे में जोयला व आसपास के कृषि कुओं पर भी बिजली गुल रहेगी। माना जा रहा है कि पॉवर प्लांट को बदलवाने में दो दिन का समय लग सकता है।
मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
जीएसएस में धमाके के साथ लगी आग के बाद आसपास के लोग भी आए तथा सहायता में जुटे। लोगों ने पानी व मिट्टी की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान सूचना मिलने पर डिस्कॉम के अधिकारी व दमकल वाहन भी पहुंचा। इसके बाद आग पर काबू पा लिया।
बाधित रहेगी आपूर्ति…
पॉवर प्लांट में आग से भारी नुकसान हुआ है। इससे दो गांवों में व दो कृषि फीडर पर बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, लेकिन नया पॉवर प्लांट लगने तक इन फीडर पर निर्बाध आपूर्ति में बाधा आएगी।
- तरूणकुमार खत्री, एक्सईएन, डिस्कॉम, सिरोही