सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

रात को गली-मोहल्लों में पार्क वाहन क्षतिग्रस्त कर रहे बदमाश, सक्रिय हो रही गैंग

– सिरोही के भाटकड़ा, शाहजी की बाड़ी, कुम्हारवाड़ा, घांचीवाड़ा, उत्तरी व दक्षिणी मेघवाल वास समेत कई इलाकों में सक्रिय है गैंग 

– सीट को ब्लैड से कट मारने, कलच वायर को नुकसान पहुंचाने, हैड व बैक लाइट को खोल लटकाने सरीखी कई घटनाएं

सिरोही. कुछ दिन पूर्व आबूरोड में टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों को रात के अंधेरे में नुकसान पहुंचाने की जो घटनाएं हुई थी, कमोबेश ऐसी ही घटनाएं पिछले कुछ दिन से सिरोही में भी हो रही है। दो-चार दिन तक तो लोगों को खास पता ही नहीं चला। उन्होंने समझा कि दिन में बच्चों ने यह हरकत की होगी और उन्हें पता ही नहीं चला। पर, बाद में जैसे-जैसे ऐसी घटनाओं की जानकारी मिलने लगी, लोग आपस में एक-दूसरे को अपने वाहनों को पहुंचे नुकसान के बारे में भी बताने लगे। #sirohi-The miscreants are damaging the parked vehicles in the streets at night, the gang getting active

https://rajasthandeep.com/?p=3813  … पुलिस व आबकारी ने तस्करों को बेच दी पांच करोड़ की शराब- मालखाना निस्तारण में उजागर हुई आबकारी व पुलिस महकमे की मिलीभगत- जिला आबकारी अधिकारी, कोषाधिकारी और एएसपी समेत कई अधिकारी सस्पेंड… जानिए विस्तृत समाचार…

बदमाश रात के अंधेरे में वारदात कर हो जाते है रफूचक्कर

खास बात तो यह है कि वाहनों को नुकसान पहुंचाने की ये सारी घटनाओं को बदमाश रात के अंधेरे में अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते है। वाहन चालक सुबह उठकर देखता है तो ुउसे पता चलता है कि या तो उसकी सीट पर किसी ने ब्लैड से दो-चार कट लगा दिए है या फिर लाइटों के ग्लास और बल्ब तोड़ डाले है या फिर लाइटों को उखाड़कर लटका दिया गया है। कई अपने हाथों से ही मरम्मत करने में जुट जाते हैं तो कई वाहन को गैराज ले जाकर उन्हें दुरुस्त करवाने की कवायद करते है। 

https://rajasthandeep.com/?p=3793 … लाखों की चोरी: रात नौ बजे सोए और 2.30 बजे ताले टूटे मिले- घर में सोता रहा परिवार, पांच घंटों में चुरा ले गए नकदी व जेवरात … जानिए विस्तृत समाचार… 

सिरफिरे बदमाशों की हरकत हो रही तकलीफदेह साबित

जाहिर है ऐसी घटनाओं के पीछे किन्हीं सिरफिरे बदमाशों की गैंग सक्रिय होने का अंदेशा है। उन्हें लोगों के स्कूटर व बाइक को नुकसान पहुंचाकर क्या मिल रहा होगा, यह तो वे ही जाने पर लोगों के लिए उनकी यह हरकत तकलीफदेह साबित हो रही है। तकलीफदेह इस मायने में कि वाहनों को जो नुकसान पहुंचाया जाता है उन्हें दुरुस्त या उनकी मरम्मत करवाने के लिए जेब से पैसा खर्च करना पड़ता है। गैराज तक ले जाने में समय लगता है और मानसिक पीड़ा भी भुगतनी पड़ती है। 

https://rajasthandeep.com/?p=3761 … केइगराफली के खस्ताहाल स्कूल भवन का कौन करेगा कल्याण- आबूरोड के पास आदिवासी बहुल गांव के प्राइमरी स्कूल का दर्द- जानिए इन हालातों में कितना सार्थक है शिक्षक दिवस … जानिए विस्तृत समाचार… 

पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग या फिर यूं ही मटरगश्ती

ऐसे ही बदमाशों की गैंग की हरकत के शिकार शहर के मोचीवाड़ा के एक युवक ने अपना नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि उसका स्कूटर रात में घर के आगे पार्क कर रखा था। सुबह उठकर देखा तो सीट पर ब्लैड से तीन से चार चीरे लगाए हुए थे। मसलन सीट बदलवानी जरूर हो गई। फिर हैड लाइट व बैक लाइट को किसी उपकरण से उखाड़ कर ऐसे ही लटका कर रख दिया गया। काफी सम्भव  है कि चोरी का प्रयास किया होगा और स्कूटर चालू नहीं होने की स्थिति में अपनी खुन्नस निकालकर चले गए हो। सिरोही के कोतवाली पुलिस थाने गया और घटना बताई तो पुलिसवालों ने बताया कि पुलिसकर्मियों की कमी की वजह से हो सकता है सघन गश्त नहीं हो रही हो। पर, आप अपना नाम-पता दर्ज करवा दो, ताकि आज रात को पुलिस जरूर गश्त लगाएगी। आगे जय हिन्द-जय भारत। वह यह सुनकर चुपचाप लौट आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button