पिण्डवाड़ा से चित्तौड़ जा रहा गैस का टैंकर उदयपुर में पलटा, मचा हड़कम्प

- गैस के गुबार तो उठे पर गनीमत रही कि टैंकर आग नहीं पकड़ी, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता
- आधी-अधूरी सड़क और ढलान के कारण इस चौराहे पर अक्सर हो रहे हादसे
उदयपुर. पिण्डवाड़ा (सिरोही) की ओर से चित्तौडग़ढ़ जा रहा गैस का टैंकर देबारी चौराहे पर बेकाबू होकर पलट गया। पलटने के बाद गैस के गुबार तो उठे, लेकिन गनीमत रही कि आग नहीं लगी, अन्यथा बड़े हादसे से इनकार नहीं कर सकते थे। हादसा आधी-अधूरी सड़क के कारण होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार देबारी ग्रेड सेपरेटर चौराहे पर बुधवार शाम पिण्डवाड़ा की ओर से आ रहा गैस टैंकर बेकाबू होकर खाई में गिर गया। हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होता रहा। ऐसे में आसपास के घरों के लोग भी दूर चले गए। हाइवे पर आवाजाही को रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि टैंकर की रफ्तार तेज थी एवं चौराहे पर सड़क का काम आधा-अधूरा होने से टैंकर बेकाबू होकर नीचे गिर गया। गैस का गुबार उठने से लोग भयभीत हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। टैंकर चालक को तत्काल ही अस्पताल भेजा गया। गनीमत रही कि गैस टैंकर ने आग नहीं पकड़ी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
यह है हादसे की अहम वजह
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि पिण्डवाड़ा की ओर से आने वाले वाहन इस जगह बेकाबू हो जाते हैं। चित्तौड़ की तरफ टर्न होते समय ढलान है तथा रफ्तार के कारण वाहन चालक नियंत्रण खो देतें हैं। उधर, करीब दो माह से इस जगह काम भी बंद पड़ा है। अधूरे कार्य के कारण अक्सर हादसे हो रहे हैं।