crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

पोता-पोती को लेकर कुएं में कूद गई दादी

  • रात को सोए थे दादी व पोता-पोती, सुबह कुएं में मिले शव
  • सामने आया कि दादी की मानसिक स्थिति सही नहीं थी

सिरोही. रात को पोता-पोती अपनी दादी के पास सोए हुए थे, लेकिन सुबह तीनों के शव कुएं में मिले। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दादी अपने पोते-पोती को लेकर कुएं में कूद गई। बताया जा रहा है कि दादी की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। मामला कालंद्री थाना क्षेत्र के सिरोड़की गांव का है।

https://rajasthandeep.com/?p=3085 डेयरी बूथ संचालक मांगी रिश्वत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ट्रेप- सैम्पल नहीं लेने की एवज में मांगी मासिक बंधी, दफ्तर में कर्मचारी के जरिए रिश्वत लेते गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

कुएं में मिले तीनों के शव
जानकारी के अनुसार पोता-पोती अपनी दादी के पास ही सोते थे। सुबह महिला के पुत्र को अपनी मां व बच्चे दिखाई नहीं दिए तो तलाश की। कुएं में उसे मां दिखी। लोगों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया। लोगों ने कुएं में उतरकर देखा तो बच्चों के शव भी दिखे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। उधर, पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी एवं अपने पोते-पोती को लेकर कुएं में कूद गई। मामले में जांच की जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3082 केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजदूर जिंदा जले – अलसुबह आग लगते ही रिएक्टर में विस्फोट, लगातार हादसे पर सुरक्षा जांच में अनदेखी… जानिए विस्तृत समाचार…

कुएं में ज्यादा पानी से समस्या आई
बताया जा रहा है कि कुएं में पानी ज्यादा होने से शव निकालने में भारी परेशानी हुई। मोटर लगाकर पानी बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस की देखरेख में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों के शव बाहर निकाले जा सके।

https://rajasthandeep.com/?p=3069 जय जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा गगन- श्रीराम नवमी पर निकली शोभायात्रा, आकर्षक रही आमदकद प्रतिमा, धर्ममय रहा माहौल … जानिए विस्तृत समाचार…

यह था मामला
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब सिरोड़की गांव में एक वृद्धा व दो बच्चों के शव कुएं में पड़े होने की सुचना मिली। इस पर टीम मौके पर पहुंची। महिला के बेटे मंगलाराम भील ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी मां जतुदेवी (70) मानसिक रूप से बीमार थी। दोनों बच्चे छह वर्षीय ममता व चार वर्षीय भाइया अपनी दादी के पास ही सोते थे। सुबह इनके शव कुएं में पड़े मिले।#sirohi/kalandri. Grandmother jumped into the well with grandchildren

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button