
- बारिश से राजस्थान में बढ़ी सर्दी, कोहरे के आगोश में रहे मैदान व पहाडिय़ां, तापमान में आएगी और गिरावट
जयपुर. प्रदेश में मावठ के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। बारिश के बाद पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, मैदान व पहाडिय़ां कोहरे के आगोश में रहे। प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को तीसरे दिन भी लगातार बारिश जारी रही। जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर व भरतपुर संभाग के लगभग सभी जिलों में बादल छाए रहे। बूंदाबांदी व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होती रही।
मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटों में सर्वाधिक बारिश उदयपुर में हुई। यहां 4 इंच बारिश दर्ज की गई। हालांकि कुछ जिलों में शनिवार दोपहर बाद आसमान साफ हो गया एवं बारिश का दौर भी थम गया, लेकिन सर्दी ने जोर पकड़ लिया। मौसम केन्द्र के अनुसार 21 नवंबर से प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा और धूप निकली रहेगी। न्यूनतम तापमान में भी 2.3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी, जबकि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार है।
सुबह गुनगुनी धूप ने दी राहत
जयपुर समेत कई जिलों में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, अपराह्न बाद धूप खिली। गुनगुनी धूप ने सर्दी से राहत दी। ग्रामीण इलाकों में खेतों में हल्का कोहरा भी देखने को मिला। जयपुर में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।#Winters increase in Rajasthan due to rain, temperature will drop further