coronarajasthanजयपुरराजस्थान

प्रदेश में अनिवार्य होगा वैक्सीन लगाना, नहीं तो पेनल्टी और सरकारी योजनाओं से वंचित भी

  • रीव्यू बैठक में सीएम ने कहा वैक्सीन लगवाने से कोई इनकार नहीं कर सकता, नाइट कफ्र्यू व मास्क पर सख्ती बरतने के निर्देश, थर्ड वेव से बचने के लिए उठाए जाएंगे कड़े कदम
    जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना (corona) सक्रमण व नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए अब सख्ती बरती जाएगी। प्रदेश में अब कोरोना वैक्सीन लगवाना भी अनिवार्य होगा। कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर बुलाई गई रीव्यू बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पष्ट कहा है कि प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया जाए। इसके साथ ही अब राजस्थान में नाइट कफ्र्यू और मास्क को लेकर सख्ती बरती जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मास्क नहीं पहनने व नाइट कफ्र्यू की पालना नहीं करने वालों पर सख्ती करना शुरू कर दे। तीन-चार दिन चेतावनी देने के बाद इस पर सख्ती करना शुरू कर दें।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि जिस तरह तमिलनाडु, पंजाब ने वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया है उसी तरह हमें भी वैक्सीन लगाना अनिवार्य करना पड़ेगा। कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से इंकार नहीं कर सकता। यह उसका अधिकार नहीं है। हमने जब मास्क लगाने का कानून पास किया तो वैक्सीन को भी अनिवार्य कर सकते हंै। लोगों को समय दे सकते है कि एक महीने में वैक्सीन लगवा ले नहीं तो पेनल्टी लगेगी। जो वैक्सीन नहीं लगाएगा उसे सरकारी योजना का लाभ न दें। (Rajasthan Cm Ashok Gehlot Review Meeting Amid New Variant Omicron and corona Cases)

https://rajasthandeep.com/?p=2202 बैग में कीमती सामान समझ शव चुरा ले गया, फिर लावारिस फेंक दिया- प्री मेच्योर जन्म होने से मौत के बाद दफनाने जा रही थी मौसी, रास्ते में किसी ने चुरा लिया, टैग के आधार पर मिले परिजन… जानिए विस्तृत समाचार…

बचाव के लिए यह करना होगा
सीएम ने कहा कि लोग कोरोना की दूसरी लहर में जो तबाही मची उसका दर्द अभी भूले नहीं भूले है। अब ऐसे हालात पैदा न हो इसलिए बचने के लिए हमें यह करना चाहिए। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा व स्वास्थ्य सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि अभी से पाबंदियां लगाना ठीक रहेगा। नए साल पर पाबंदियां रहेगी तो संक्रमण फैलने की गति को कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।

https://rajasthandeep.com/?p=2192 सीएम के गृह जिले में ही लेट लतीफी, सरकारी दफ्तरों में छापा पड़ा तो खुली पोल- कई दफ्तरों में नदारद रहते हैं अधिकारी-कर्मचारी, प्रशासनिक सुधार आयोग की टीमों ने मारा छापा… जानिए विस्तृत समाचार…

बज चुकी है थर्ड वेव की कॉल बैल
कोरोना मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य और विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर आई थी, उस समय भी किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि यह इस तरह से आएगी। इस बार भी संकेत ऐसे ही मिल रहे हैं। इस बार भी पहले यूरोप अमेरिका में केस तेजी से बढ़ रहे हंै। वहां अब केस धीरे-धीरे कंट्रोल होने लगेंगे और एशियाई देशों में केस बढऩे लगेंगे। हम मानकर चल रहे है कि थर्ड वेब की कॉल बैल बज चुकी है और हमे अभी से सावधान हो जाना चाहिए। वहीं मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें पूरी तरह तैयार हो जाना चाहिए। सभी अलर्ट मोड पर रहें।

https://rajasthandeep.com/?p=2180 सुदृढ़ होंगी सड़कें, सिरोही में 70 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास- जिला प्रभारी मंत्री का मुख्य आतिथ्य, सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह… जानिए विस्तृत समाचार…

इस पर भी हुई चर्चा

  • बैठक में सीएम ने यूपी चुनाव टालने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के सुझाव को लेकर कहा कि अगर ऐसे समय यह टिप्पणी आई है तो यह बहुत बड़ी बात है।
  • बूस्टर डोज के मामले पर गहलोत ने केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा। वल्र्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की चेतावनी के बाद भारत सरकार को बूस्टर डोज पर विचार करना चाहिए।
  • एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. सुधीर भण्डारी ने कहा कि यूरोप के नीदरलैण्ड में 14 जनवरी तक लॉकडाउन लग गया है। जर्मनी व ब्राजील में भी सख्ती बढ़ गई है। ऐसे में हमे भी जरूरी हो सके तो पाबंदियां लगाकर अभी से वायरस को कंट्रोल करने के प्रयास करने चाहिए।#Vaccines will be mandatory in the state, otherwise they will also be deprived of penalty and government schemes.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button