weatherrajasthansirohiजयपुरराजस्थान

प्रदेश में पखवाड़ेभर तक बारिश का अनुमान, उदयपुर, सिरोही व राजसमंद में ऑरेंट अलर्ट

इन जिलों में भारी बरसात की चेतावनी, मौसम विभाग का नया बुलेटिन जारी

जयपुर. प्रदेश में मानसून को लेकर मौसम विभाग ने गुरुवार को नया बुलेटिन जारी किया है। इसके मुताबिक पखवाड़ेभर तक बारिश का अनुमान लगाया गया है। जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर व उदयपुर संभाग के साथ ही जोधपुर व बीकानेर संभाग में भी बारिश का अनुमान है। 18 सितंबर को सिरोही, उदयपुर और राजसमंद के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां भारी बारिश की संभावना जताई है।

https://rajasthandeep.com/?p=1207 पुलिस उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा में लगी ड्यूटी, हैड कांस्टेबल ने वहीं ले ली रिश्वत – अतिक्रमण मामले में समझौते की राशि दिलाकर परिवादी से मांगे रुपए, नहीं देने पर दर्ज कराया चोरी का मुकदमा… जानिए विस्तृत समाचार…

मौसम विभाग के अनुसार 17 से 23 सितंबर तक जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर व उदयपुर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी रहेगा। वहीं, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़ क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है। जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ जगह हल्की बारिश के आसार हैं। 24 से 30 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर चलते रहने का अनुमान भी है।

https://rajasthandeep.com/?p=1204 आदेश में संशोधन: अब पांच दिन बंद नहीं रहेगा सारणेश्वरधाम- केवल 16 से 18 तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा शिवालय- जलझूलनी एकादशी पर मेले को देखते हुए पूर्व में पांच दिन के जारी किए थे आदेश… जानिए विस्तृत समाचार…

यह रहेगी जिलावार मौसम की स्थिति
विभाग के अनुसार 17 सितंबर को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा व झालावाड़ जिले में कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 18 सितम्बर को भीलवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, कोटा, झालावाड़ व बारां जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। पाली और नागौर जिलों में भी बारिश हो सकती है। 19 सितम्बर को राजसमंद, भीलवाड़ा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद, कोटा, झालावाड़, अजमेर, टोंक, जालोर, पाली, नागौर व बारां जिले में हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button