- सिरोही, बाड़मेर, अजमेर में न्यूनतम तापमान भी सर्वाधिक
जोधपुर. गर्म हवा के थपेड़े और लू के कारण सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। प्रदेश के नौ जिलों में रविवार को पारा पैंतालीस पार दर्ज किया गया। आगामी दिनों में लू का कहर बढऩे का अंदेशा भी जताया गया है। वहीं, सिरोही, बाड़मेर व अजमेर आदि जिलों में न्यूनतम तापमान भी सर्वाधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक 15 जिलों में लू व हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में रहेगा लू का असर
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में गर्म हवा कहर बरपा सकती है। 10 मई को बांसवाड़ा, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक, डूंगरपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर जिलों में लू चलने का अंदेशा जताया गया है। वहीं, 11 व 12 मई को बांसवाड़ा, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक, डूंगरपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, नागौर जिलों में लू चलेगी।
सर्वाधिक तापमान बांसवाड़ा में
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के नौ जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया। लू व हीटवेव का भी प्रकोप रहा। सबसे ज्यादा तापमान बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नागौर में 45.6, बीकानेर में 45.5, डूंगरपुर में 45.4, जैसलमेर में 45.5, श्रीगंगानगर में 45.5, जालोर में 45.1, चूरू में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
दिन तो दिन रात भी गर्म
मौसम विभाग के अनुसार चार जिलों में न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। बांसवाड़ा में 31.8, सिरोही में 31, बाड़मेर में 30.9, अजमेर में 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अंदेशा जताया गया है कि बांसवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, डूंगरपुर, चूरू, झुंझुनूं, जालोर, कोटा, बूंदी, धौलपुर में अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री पार पहुंच सकता है।#rajasthan.Mercury crosses forty five in the state, many districts scorched by heat