- अगले दो-तीन दिनों में हीट वेव बढ़ाएगी दिक्कत
जयपुर. प्रदेश में पारा चालीस के पार आ गया है। भीषण गर्मी में लोग बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं। दोपहर को अघोषित कफ्र्यू सा आलम बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक कुछ जिलों में हीट वेव भी चल सकती है।
मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर व फलौदी में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया। प्रदेश के लगभग सभी शहरों में पारा 40 या इससे ज्यादा ही है।#jaipur/jodhpur. The mercury crossed 40 in the Rajasthan the grip of heat wave
चल सकती है धूलभरी तेज हवा
मौसम विभाग (weather_department_jaipur) के अनुसार 14 व 15 मई से शेखावाटी के मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इस क्षेत्र में इन दो दिनों में अंधड़ की आशंका है। धूलभरी हवा चलने एवं बादल छाए रहने की संभावना है। बारिश या बूंदाबांदी के कोई आसार नहीं है।
कई जिले रहेंगे चपेट में
मौसम केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारत में एक कम प्रभाव का वेस्र्टन डिस्र्टबेंस एक्टिव होगा, जिसके असर से राजस्थान में 14 व 15 मई को कहीं-कहीं हल्के बादल छाने के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है। इस सिस्टम का असर बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, अलवर व गंगानगर क्षेत्र में रहेगा।#jodhpur_jaipur_barmer_tampreture
सर्वाधिक गर्म रहा बाड़मेर
मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जैसलमेर व जालोर में भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। तेज झुलसाने वाली गर्मी के साथ ही लू के थपेड़ों से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
हीटवेव चलने का अंदेशा
इसी तरह जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर व चूरू में हीटवेव चलने का अंदेशा है। लिहाजा इन जिलों में तापमान और भी बढ़ सकता है। उदयपुर, जयपुर व अजमेर में अभी से पारा चालीस के पार दर्ज किया जा रहा है। उदयपुर में इस सीजन में पहली बार पारा 40 पर पहुंचा। जयपुर में भी यही स्थिति रही।
https://rajasthandeep.com/?p=4782 … देर रात को खुले रहते ठेकों से कहीं गुजरात तो नहीं जा रही दारू- बॉर्डर से सटे गांवों में रात-रातभर खुले रहते शराब ठेके… video जानिए विस्तृत समाचार…