- सितंबर के पहले 10 दिनों तक मानसून का दौर जारी रहने का अनुमान
- सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर व अलवर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश
जयपुर. प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद कई जिले तरबतर हो गए। सीकर, अलवर आदि जगहों पर सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। सिरोही जिले में भी बुधवार दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई। मानसून की सक्रियता से लोगों के चेहरे खिले नजर आए। मौसम विभाग की ओर से इस माह दस दिन तक मानसून की सक्रियता जारी रहने का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में इस बार अल्प बारिश के कारण मायूस दिख रहे लोगों को इन दस दिनों में उम्मीद नजर आ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र की ओर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके प्रभाव के कारण गुजरात सीमा से लगते जिले सिरोही, जालोर, बाड़मेर व पाली में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव के कारण अगले 4 दिन तक पूर्वी राजस्थान के क्षेत्र में मानसून ज्यादा सक्रिय रहेगा। विशेष रूप से कोटा संभाग के जिलों में अगले 2-3 दिन में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी अगले 3-4 दिनों तक हल्की बारिश का दौर चल सकता है। 6 व 7 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में फिर से एक नया सिस्टम बनेगा। इसके प्रभाव के कारण 8 से 9 सितंबर के बीच प्रदेश में बारिश का दौर वापस शुरू होगा, जो 11 सितंबर तक जारी रहने का अनुमान है।