rajasthanweatherजयपुरराजस्थानसिरोही

प्रदेश में लगातार गिर रहा पारा, धुंध के बीच आई सर्दी

  • आगामी दिनों में सर्दी और तेज होने के आसार, माउंट आबू सबसे ज्यादा ठंडा, छह जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे

जयपुर. धुंध के बीच सर्दी ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है एवं आगामी दिनों में सर्दी और तेज होने के आसार है। इसका कारण उत्तर भारत से शुरू हुई हवा को बताया जा रहा है। प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=1755 सिरोही झेल रहा जल संकट और पानी बह कर जा रहा गुजरात- जिला प्रभारी मंत्री को रूकवा कर किसने कहा माही नदी जल बंटवारा एग्रीमेंट के तहत सिरोही को पानी दिलाया जाए… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

माउंट आबू न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ज्यादा ठंडा रहा। चूरू, सीकर, झुंझुनूं समेत छह शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया। उधर, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में 19 नवंबर से और बदलाव आ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

https://rajasthandeep.com/?p=1762 डीटीओ फ्लाइंग से बचने के लिए दौड़ाया ट्रोलर हादसे का शिकार, जिंदा जला चालक- फोरलेन पर केनपुरा के समीप टायर फटने से बेकाबू हुआ वाहन, दूसरे ट्रोलर से टकराया, आग लगी… जानिए विस्तृत समाचार…

प्रदेश में छाई रही धुंध
प्रदेश में सर्दी बढऩे के साथ ही कई जिलों में हल्की धुंध रही। सूर्यदेव नदारद रहे, जिससे गर्माहट का असर कम रहा। सिरोही, अलवर, दौसा, जयपुर, भरतपुर समेत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में सुबह हल्की धुंध देखने को मिली। सुबह धुंध के कारण सूरज की चमक मद्धिम सी रही। हल्की सर्द हवा चलने से ज्यादा सर्दी का अहसास किया गया।#The mercury is falling continuously in the state, winter came in the midst of haze

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button