- मौसम में बदलाव से बढ़ी ठिठुरन, दिनभर होती रही बूंदाबांदी
जयपुर. मौसम में आए बदलाव के बाद ठिठुरन बढ़ गई है। प्रदेश में परिसंचरण तंत्र (circulatory system in rajasthan) सक्रिय रहने से दिनभर बूंदाबांदी होती रही। मावठ की बारिश से लोगों के धूजणी छूटती रही। सर्वाधिक बारिश जैसलमेर में दर्ज की गई।
मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ राज्य के ज्यादातर भागों में सक्रिय हो चुका है। इसका पूर्वानुमान भी किया गया था। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र भी बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर भागों में बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश जैसलमेर में 12.4 मिमी दर्ज हुई है। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भी हल्की बारिश हुई।#Circulatory system remained active in the state, chills increased due to change in weather
लगातार जारी रह सकती है बारिश
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बारिश का यह दौर आगामी चार-पांच दिनों तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। 7 जनवरी से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य पर सक्रिय होगा। बारिश की गतिविधियों में वापस बढ़ोतरी होने का अंदेशा है। वहीं, 9 जनवरी से पश्चिमी राजस्थान में तथा 10 जनवरी से पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।
दिनभर होती रही बूंदाबांदी
सिरोही. जिले में दिनभर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। सुबह से ही धुंध छाई रही। सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए। मावठ की बारिश के बीच लोग ठिठुरते नजर आए। लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हुई। लोग गर्म लबादों में गोटमगोट रहे।#weather update in rajasthan#mausam kendra jaipur