राजस्थानअलवर

प्रिंसिपल ने की प्रेमिका से शादी, अब आए दिन पति की पिटाई

  • पत्नी की हिंसा का शिकार पति ने घर में लगाए सीसी टीवी कैमरे
  • पुलिस में शिकायत के लिए पेश किए पिटाई के फुटेज

अलवर. करीब नौ साल पहले जिस प्रेमिका के साथ उसने शादी रचााई थी वह अब उसे घर छोडऩे को मजबूर कर रही है। मामला चौंकाने वाला है। इसलिए कि महिलाओं के साथ अक्सर घरेलू हिंसा के मामले सामने आते हैं, लेकिन यह बिल्कुल ही विपरित है। नौ साल पहले शादी कर पत्नी बनी प्रेमिका अब पति से नाराज है तथा आए दिन पिटाई करती है। तवा, रैकेट, बैट या जो भी हाथ में आया उसी से पति की पिटाई शुरू हो जाती है। पत्नी की हिंसा का शिकार हुए प्रिंसीपल पति ने इस सम्बंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला भी उस समय सामने आया जब पति ने अपनी शिकायत के साथ पिटाई के फुटेज पेश किए। बताया जा रहा है कि अपनी पत्नी की पिटाई से परेशान होकर उसने घर में सीसी टीवी कैमरे लगाए थे।

https://rajasthandeep.com/?p=3289 … टोल प्लाजा पर दिन-दहाड़े फायरिंग, आग में जला लग्जरी वाहन- वाहनों को टक्कर मारते हुए दहशत फैलाई, लाठियों व पत्थरों से भी किया वाहनों पर हमला … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार… 

बेटे के सामने ही पति से मारपीट
अलवर में भिवाड़ी के अजीत स्कूल में प्रिंसिपल पति अजीत यादव की पिटाई के वीडियो फुटेज सामने आ रहे हैं। इसमें दिखाया जा रहा है कि पत्नी सुमन अपने प्रिंसिपल पति की जमकर पिटाई कर रही है। कुछ फुटेज में बेटा भी दिख रहा है। लिहाजा मान सकते है कि वह अपने बेटे के सामने ही पति से मारपीट करती है।

https://rajasthandeep.com/?p=3284 … असली दिखाकर नकली सोना थमाया, ढाई लाख की ठगी- शू स्टोर संचालक को झांसे में लेकर ठगा, सस्ता सोना खरीदने के लालच में फंसा दुकानदार … जानिए विस्तृत समाचार… 

कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ
पुलिस के अनुसार प्रिंसिपल ने घरेलू हिंसा की शिकायत दी थी। इसमें पत्नी को बयान के लिए बुलाया गया है। वह अभी पेश नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि नौ साल पहले इन दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। मारपीट के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।

https://rajasthandeep.com/?p=3276 … हवालात में कुख्यात शराब तस्कर आनंदपाल पर गिरा छत का प्लास्टर, गंभीर घायल- पुलिस रिमांड पर होने से हवालात में है बंद, शराब तस्करी में पुलिस से साठगांठ के बाद आया था चर्चा में … जानिए विस्तृत समाचार… 

पुलिस को दिखाए पिटाई के फुटेज
बताया जा रहा है कि भिवाड़ी के आशियाना सोसायटी में रहने वाले इन पति-पत्नी का लम्बे समय से झगड़ा चल रहा है। इसकी शिकायत पहले भी पति भिवाड़ी थाना पुलिस को दे चुके थे। पुलिस को शिकायत दी थी कि पत्नी आए दिन झगड़ा करती है। प्रिंसिपल ने खुद की पिटाई के कई फुटेज भी पुलिस को दिखाए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3269 … खाने की तलाश में निकला तेंदुआ घर में घुसा, लोगों को काटा- लाठियों से काबू करने की कोशिश में तेंदुआ भी घायल, पकडऩे के प्रयास नाकाम, राजसमंद से बुलाई टीम… जानिए विस्तृत समाचार… 

इसलिए सीसी टीवी लगवाया
पत्नी की हिंसा से पीडि़त पति ने इस सच को बाहर लाने तथा अपना पक्ष मजबूत करने के लिए घर में सीसी टीवी लगाया। अब वह फुटेज के साथ पुलिस के सामने आया है। मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट ने पति को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।#alwar/bhiwadi.Victim of wife’s violence, husband installed CC TV cameras in the house

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button