
- इस लाइन से फिल्टर हाउस होते हुए घरों तक पहुंचता है पानी
- जलसंकट के दौर में व्यर्थ बहा गया सैकड़ों गैलन पानी
सांडेराव (पाली). जवाई बांध से आने वाली मुख्य पाइप लाइन सोमवार शाम यहां डाक बंगले के पीछे धमाके के साथ फूट गई। इससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा गया। पाइप लाइन फूटने के बाद दर्जनों गांवों की जलापूर्ति बाधित हो गई। पाइप लाइन दुरुस्त होने तक लगभग यही स्थिति रहने का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार पाइप लाइन फूटने से सांडेराव से आगे के ढोला, खौड़ समेत लगभग सवा गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। लाइन में लीकेज से नहर पानी से लबालब हो गई। बताया जा रहा है कि इस लाइन से पानी फिल्टर हाउस होते हुए घरों तक आपूर्ति होता है। ऐसे में लोगों के लिए पेयजल किल्लत भी बढऩे वाली है।
युद्धस्तर पर चल रहा है कार्य
इस सम्बंध में जलदाय विभाग के एसई जगदीश प्रसाद शर्मा का कहना हैं कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया है। कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। जल्द ही कार्य पूर्ण कर आपूर्ति शुरू की जाएगी।
जलसंकट के बीच बढ़ेगी मुसीबत
उधर, आसपास के कई गांवों में पहले से ही जल संकट चल रहा है। इन हालातों में पाइप लाइन फूटने से व्यर्थ बहे पानी और दो-तीन दिनों तक आपूर्ति में आने वाली बाधा दुखदायी साबित होगी। लोगों का संकट और बढऩे वाला है।#Pipeline of Jawai torn, water crisis hovered over dozens of villages