
- नवनिर्वाचित सांसद ने मानव सेवा को बताया ईश्वरीय सेवा
सिरोही. नवनिर्वाचित सांसद ने अनादरा के समीप पोसींदरा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया। साथ ही मानव सेवा के कार्यों को ईश्वरीय सेवा बताया।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं का उद्देश्य ही सेवा भाव का होना चाहिए। उन्होंने केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार के गठन को लेकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। कहा कि एक-एक कार्यकर्ता के योगदान से ही पार्टी सफलता प्राप्त करती है।#The newly elected MP lumbaram choudhary described service to humanity as service to God
शिविर में 250 मरीजों की जांच
भाजपा अनादरा मंडल की ओर से संचालित सेवा पखवाड़ा के तहत पोसींदरा गांव में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें 250 मरीजों के आंखों के जांच की गई। वहीं, पंद्रह मरीजों के नेत्रों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाया गया।
जीव कल्याण के कार्य कर रहे हैं
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सबके आदर्श हैं। वे चौबीसों घंटे मानव सेवा, जीव मात्र के कल्याण एवं भारत को विकसित बनाए जाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। शिविर में आबूरोड ग्लोबल अस्पताल की टीम के डॉ. रोहित, डॉ. मांगीलाल मारू आदि का सहयोग रहा।
शिविर में इनकी रही मौजूदगी
शिविर में भाजपा अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह देवड़ा, संत रामदास महाराज, अजयराज पुरोहित, नटवरराज पुरोहित, भरत पुरोहित, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक डायालाल दवे, केसाराम कोली, दीपाराम चौधरी, किसान मोर्चा के जयदीपसिंह, युवा मोर्चा के जेताराम चौधरी, झालाराम पुरोहित, अशोक पुरोहित, दिनेश प्रजापत, मानाराम मेघवाल, प्रभुभाई रावल, बाबूभाई राव, प्रभुलाल पुरोहित, नागपालसिंह, श्रवण सुथार, चिराग राजपुरोहित, महेन्द्र मेघवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
https://shorturl.at/4U0zh … एसीबी ने रिश्वत ले रहे दो ग्राम विकास अधिकारी रंगे हाथ दबोचे- प्रमाण पत्र बनाने एवं मजदूरों की श्रम राशि की एवज में मांगी जा रही रिश्वत … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/jC74n … पूरी तरह गायब हो गई कुछ किमी की सडक़ और अधिकारी बेखबर- रेवदर तहसील की इस सडक़ पर आए दिन चोटिल हो रहे लोग पर जिम्मेदार मौन… जानिए विस्तृत समाचार…