फोरलेन पर पलटा बेकाबू टैंकर, मची तेल की लूट
- टैंकर में भरा हुआ था खाद्य तेल, लोग बर्तनों में भर ले गए
सिरोही. सिरोही-शिवगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालडी एम. के समीप खाद्य तेल से भरा बेकाबू टैंकर पलट गया। हादसे में टैंकर से तेल बहकर गड्ढों में जाने लगा। इस दौरान लोगों में तेल की लूट मची रही। लोग बर्तनों में भरकर खाद्य तेल लूट ले गए। हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल भेजा गया। टैंकर गुजरात के गांधीधाम से आगरा (उत्तरप्रदेश) जा रहा था।
टैंकर से बहा तेल तो लोगों ने लूटा
जानकारी के अनुसार पालड़ी गांव के पास फोरलेन पर गुरुवार अल सुबह हादसा हुआ। करीब छह बजे सोयाबीन तेल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हुए तथा टैंकर से बह कर आ रहे तेल को लूटने लगे। लोग खाद्य तेल को बर्तनों में भर कर ले जाते रहे। बाद में पुलिस ने भीड़ को समझाइश कर भगाया।
फोरलेन पर ही पलट गया टैंकर
बताया जा रहा है कि रहलाना निवासी चालक अशोककुमार सोयाबीन तेल से भरा टैंकर लेकर गांधीधाम से आगरा जा रहा था। पालड़ी गांव के समीप टैंकर बेकाबू होकर फोरलेन पर पलट गया। लोगों ने चालक को तत्काल ही एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुआयना किया। तेल लूट रहे लोगों को टैंकर से दूर किया।#sirohi/paldi m. uncontrollable tanker overturned on four lane, looted oil