फोरलेन पर बाल-बाल बच गई साठ से ज्यादा जिंदगियां

राजपुरा बालदा के पास रोडवेज बस के ओवरटेक में टूटी निजी यात्री बस की विंड स्क्रीन
सिरोही. फोरलेन पर सोमवार दोपहर निजी यात्री बस व रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसा निजी बस के आगे गाय आने से हुआ। रोडवेज बस ने साइड काटते हुए ओवरटेक करने का प्रयास किया, इसी दौरान निजी बस का आगे का हिस्सा रोडवेज से टकरा गया। गनीमत रही कि दोनों बसों में बैठी सवारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अन्यथा बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। निजी बस की विंड स्क्रीन टूट जाने से सवारियों को दूसरी बस से आगे भेजा गया।
https://rajasthandeep.com/?p=942 शराब की दुकानों के आगे सील लगा कर मुगालता पाल रहा आबकारी महकमा- चुनाव के मद्देनजर घोषित है ड्राय डे, लेकिन महकमा नहीं करवा पा रहा आदेशों की पालना… जानिए विस्तृत समाचार…
स्पीड कम होने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में राजपुरा (बालदा) के समीप जोधपुर से पूना जा रही निजी यात्री बस के आगे एक गाय आ गई। इसी दौरान सिरोही से आबूरोड की ओर जा रही रोडवेज बस ने साइड काटते हुए आगे निकलने का प्रयास किया। इस आपाधापी में रोडवेज बस की पिछला कोना निजी यात्री बस के आगे टकरा गया। हादसे में निजी बस की विंड स्क्रीन टूट गई। बताया जा रहा है कि दोनों बसों में साठ से ज्यादा सवारियां थी, लेकिन बसों की स्पीड कम होने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बाद में निजी बस की सवारियों को दूसरी बस से आगे भेजा गया।
ऐसी बेपरवाही किस काम की
हालांकि इस हादसे में दोनों ही बसों की सवारियां बाल-बाल बच गई, लेकिन जरा सी चूक जानलेवा बन सकती थी। फोरलेन पर साइड काटने के चक्कर में दोनों बसें बुरी तरह टकरा सकती थी। रोडवेज बस आगे निकली इतने में ही निजी बस के आगे गाय आ गई। यह जरा सी देर में ही हुआ। ऐसे में यह भी हो सकता है कि रोडवेज के ओवरटेक करते समय गाय सड़क पर आ गई थी।#More than sixty lives were narrowly saved on the forelane