सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

बर्दाश्त नहीं करेंगे किसानों का नुकसान, जल्द मुआवजा चाहिए

  • फसलों में खराबे की जल्द गिरदावरी की मांग
  • कृषि महाविद्यालय व कृषि मंडी भी चाहिए

सिरोही. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी से मुलाकात की तथा किसानों के लिए मुआवजा मांगा। विभिन्न मांगों को लेकर उन्होंने ज्ञापन दिया तथा जल्द कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया। सिरोही जिले में किसानों को हो रही समस्या के समधान की मांग रखी।#sirohi-Will not tolerate the loss of farmers- need compensation soon

https://rajasthandeep.com/?p=4454 … मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए बीडीओ से नाराज जनप्रतिनिधि- बीडीओ को एपीओ करने की मांग- पंचायत समिति सदस्यों ने लगाए आरोप… VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

हिमपात से फसलों में खराबा
पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि जिले में कुछ दिनों से हिमपात हो रहा है। इससे फसलों में खराबा हो रहा है। हिमपात से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसकी गिरदावरी रिपोर्ट करवाकर सरकार की ओर से तत्काल मुआवजा देकर किसानों को राहत देने की मांग की।#BJP former district president Lumbaram Chowdhary met in-charge minister Mahendra Chowdhary

https://rajasthandeep.com/?p=4450… बदले के लिए गैंग को सुपारी: अपहरण कर हत्या के 7 आरोपी गिरफ्तार- एक आरोपी बताया जा रहा सरपंच, मुख्य आरोपी समेत कई जनों की सरगर्मी से चल रही तलाश… जानिए विस्तृत समाचार…

भूमि आवंटन हो गया पर निर्माण नहीं किया
उन्होंने बताया कि सिरोही जिला मुख्यालय पर कृषि मंडी व सब्जी मंडी नहीं है। पूर्व में तत्कालीन भाजपा सरकार में यहां भूमि आवंटन हुआ था, लेकिन इस सरकार के कार्यकाल में चार वर्ष बीत जाने पर भी कुछ नहीं हो पाया। कृषि मंडी व सब्जी मंडी का निर्माण कार्य तक शुरू नहीं हो पाया। इस कार्य को तत्काल शुरू कर किसानों को राहत देने की मांग की।

https://rajasthandeep.com/?p=4444 … चुनावी फायदे के लिए भाजपा ने फूंका जीत का मंत्र- कार्यकर्ताओं को समझाई बूथ से चुनाव जीतने की रणनीति … जानिए विस्तृत समाचार…

किसान भवन को स्टोर बना दिया
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वर्ष 2007-08 में पंचायत समिति में किसानों के ठहराव के लिए किसान भवन का निर्माण करवाया गया था। लेकिन, यह भवन स्टोर के रूप में काम दे रहा है। इस भवन को किसानों के ठहराव के उपयोग में लाने की व्यवस्था करवाई जाए। साथ ही बजरी के अप्रत्याशित दामों को लेकर भी नाराजगी जताई तथा बताया कि सरकार की ओर से बजरी की दरें तय की जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।

https://rajasthandeep.com/?p=4408 … गहरे खड्डे और फौरी की मरम्मत- पलट जाती स्कूली बस तो होता बड़ा हादसा- सीवरेज के खड्डों की तत्काल प्रभाव से नहीं हो रही मरम्मत, बढ़ रही मुसीबत … जानिए विस्तृत समाचार… 

कृषि महाविद्यालय स्वीकृत किया जाए
उन्होंने बताया कि राजस्थान में तहसील स्तर पर नवीन कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति हो चुकी है, लेकिन सिरोही में जिला मुख्यालय होने पर भी कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति नहीं मिली है। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है सरकार से मांग करते हैं कि सिरोही जिले में भी जल्द कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान की जाए।
https://rajasthandeep.com/?p=4440  … जब सरकार की कमियां दिख रही है तो चेहरा वो ही क्यों चाहिए- निर्दलीय विधायक पर जनता को गुमराह करने का आरोप  … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button