crime newsrajasthanअलवरजयपुरराजस्थान

बलात्कार के बाद चार माह से फरार था आरोपी, बिंदास चला आया रीट की परीक्षा देने

कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए जयपुर पुलिस अलवर में परीक्षा सेंटर तक पहुंची, परीक्षा के बाद आरोपी को दबोचा

जयपुर. रिश्तेदार विवाहिता से बलात्कार कर चार माह से फरार चल रहा आरोपी पुलिस के हत्थे आने से पहले रीट की परीक्षा देने चला आया। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए उसके परीक्षा केंद्र का पता लगाया तथा परीक्षा देकर बाहर आते हुए आरोपी को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के पास एक क्लू यह भी था कि आरोपी प्रतियोगी परीक्षा की तैरूारी कर रहा था एवं रीट की परीक्षा देने वाला है। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए उसके प्रवेश पत्र से लेकर परीक्षा केंद्र तक का पता लगाया। इस दौरान पुलिस ने परीक्षा केंद्र में नकल गिरोह पकडऩे वाली टीम बनकर पूछताछ भी की, ताकि आरोपी की तस्दीक हो सके।

https://rajasthandeep.com/?p=1309 बलात्कार के बाद बालिका की हत्या के आरोपी को सुनाया मृत्युदंड- कोर्ट ने कहा, ‘बच्चें घर से बाहर सुरक्षित नहीं हैं तो यह अत्यधिक विचारणीय विषय है, समाज के लिए अभिशाप है अभियुक्त, मृत्युदण्ड दिया जाना ही न्यायोचित… जानिए विस्तृत समाचार…

डीसीपी हरेंद्र महावर ने बताया कि जमवारामगढ़ निवासी आरोपी रामबाबू महावर पुत्र हनुमान सहाय को रीट परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आते हुए गिरफ्ता किया गया। गत मई, 2021 में एक महिला ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था जगन्नाथपुरी कॉलोनी में वह फरवरी, 2019 में किराए पर रहती थी। उसका रिश्तेदार युवक वहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मौका पाकर युवक ने उससे दुराचार किया। बाद में अश्लील वीडियो वायरल करने एवं उसके बच्चे को मारने की धमकियां देकर कई बार बलात्कार किया। पुलिस में मामला दर्ज होते ही आरोपी युवक भाग गया। उधर, शिप्रा पथ थानाधिकारी महावीरसिंह बताते हैं कि चार महीने से आरोपी रामबाबू की तलाश चल रही थी। उसका नंबर भी बंद आ रहा था। कांस्टेबल जयदेव सिंह व नरेंद्र सिंह राजावत को आरोपी की तलाश में लगाया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=1306 छोटे भाई को शिक्षक बनाने के लिए सरकारी बाबू ने दी परीक्षा, दूसरी पारी में पकड़ा गया- जैसलमेर में गिरफ्तार हुआ जोधपुर निवासी आरोपी अभी सिरोही के बागसीन में है कार्यरत, आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाई तो पुलिस ने जांच में फिंगरप्रिंट मैच करवाए… जानिए विस्तृत समाचार…


नकल गिरोह की जांच टीम बनकर पहुंचे
जांच में पता लगा कि आरोपी रीट की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पुलिस क्लू तलाशते हुए उस तक पहुंच गई। आरोपी अलवर में मत्स्य कॉलेज बड़ौदा परीक्षा सेंटर में परीक्षा दे रहा था। पहले उसके वहां आने का पता लगाया गया। दोनों कांस्टेबल सेंटर में नकल गिरोह की जांच टीम बनकर पहुंचे। कई युवकों से नकल गिरोह के बारे में पूछताछ की। इस दौरान आरोपी रामबाबू से भी पूछताछ की। कंफर्म होने के बाद पुलिस ने उस पर नजर रखी। पेपर देने के बाद सेंटर से बाहर निकलते हुए उसे गिरफ्तार कर जयपुर ले आए।#The accused was absconding for four months after the rape, Bindass came to give the exam of Reet

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button