पालीpalirajasthansirohiweatherउदयपुरराजसमंदराजस्थानसिरोही

बांध का ओवरफ्लो देखने गए तीन किसान तेज बहाव में फंसे

  • बड़ी मुश्किल से किया रेस्क्यू, नदी में बहे युवक को भी बचाया

सिरोही/पाली/सादड़ी. भारी बारिश में रणकपुर (RANAKPUR) बांध का ओवरफ्लो देखते गए तीन काश्तकार तेज बहाव के बीच फंस गए। इनको बड़ी मुश्किल से सुरक्षित निकाला जा सका। वहीं, सिरोही (SIROHI) के सरूपगंज के समीप फूलेरा नदी में बहे एक युवक को भी सुरक्षित रूप से बचा लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3714 … नदी में बहे लोगों का रेस्क्यू करने गई टीम को ही रेस्क्यू कर लाना पड़ा- नदी में बह गए थे दो युवक, एक का कुछ पता नहीं चला- नाव पलटने से रेस्क्यू टीम के चार जने भी नदी में फंसे रहे… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार मादा गांव में काश्तकारी कर रहे निकोर (सायरा-UDAIPUR) निवासी भंवराराम पुत्र भीमाराम गमेती, निम्बाराम पुत्र भीमाराम गमेती व मंदार (RAJASAMAND) निवासी कुकाराम पुत्र भंवराराम गमेती मंगलवार शाम रणकपुर बांध देखने गए थे। ओवरफ्लो के पास टेकरी पर चढ़े, लेकिन इस दौरान ओवरफ्लो चल रहे रणकपुर बांध पर पानी का बहाव तेज हो गया। इससे नदी उफान पर आ गई। इससे टेकरी पर गए तीनों काश्तकार वहां फंस गए।

https://rajasthandeep.com/?p=3589 … अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने सिरोही में किया कबाड़ा, मार्ग पूरा बिगाड़ा- कुछ ही दिनों में दगा दे गया डामरीकरण, नई सड़क पर गड्ढे- महज हल्की बारिश में ही उखड़ी डामर की परतें … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

इसलिए अचानक बढ़ गया पानी
रणकपुर क्षेत्र में पहाडिय़ों पर भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है। ऐसे में बारिश के दौरान ओवरफ्लो चल रहे सादड़ी-रणकपुर बांध में भी भरपूर आवक हुई। ओवरफ्लो से सटी पहाडिय़ां टापू बन गई। इन पर चढ़े किसानों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। बाद में रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जा सका।

https://rajasthandeep.com/?p=3694 … ट्रोलर से टकराया रामदेवरा जातरुओं से भरा ट्रैक्टर, सात की मौत- वन-वे और ओवरटेक में चली गई कई जानें, मृतकों की संख्या बढऩे का अंदेशा … जानिए विस्तृत समाचार… 

रस्सियों के सहारे बाहर निकाला
सूचना मिलने के बाद पुलिस हैड कांस्टेबल श्यामसिंह, पालिका ईओ नरपतसिंह, परबतसिंह राठौड़, नरेंद्र हर्ष, मानाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम संयोजक जितेंद्रसिंह राठौड़, विमलपुरी, विमल त्रिवेदी, विक्रम, सोहनलाल, प्रतीक, कमलेश, दीपक, विशाल, रवि, राजू, भरत, राकेश आदि मौके पर भी पहुचे तथा रेस्क्यू किया। टीम ने रस्सियों के सहारे तेज बहते पानी के ऊपर से सभी को करीब चार घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।#Pali/Sadri. Seeing the overflow of Ranakpur dam in heavy rain, three farmers got stuck in the midst of a strong current.

https://rajasthandeep.com/?p=3706   …टीसी लेने गए छात्र पर तानी अवैध पिस्टल, शिक्षक गिरफ्तार- हंगामा करने वाले छात्रों को भी लिया हिरासत में … जानिए विस्तृत समाचार…
ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ नदी में बह गया
उधर, सिरोही के सरूपगंज थाना क्षेत्र में फूलेरा नदी में बह गए एक युवक को भी सुरक्षित निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार नई धनारी निवासी गोविंद प्रजापत ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंटें लेकर फूलेरा नदी से जा रहा था। इस दौरान असंंतुलित होने से वाहन समेत नदी में गिर गया। सूचना मिलने के बाद पिंडवाड़ा विकास अधिकारी हनुवीर बिश्नोई समेत पुलिस जाब्ता व एसडीआरएफ के जवान पहुंचे। रेस्क्यू करते हुए बुधवार अलसुबह उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button