बाइक पर आए डकैतों ने बैंक में डाला एक करोड़ का डाका
- महज आधे घंटे में ही वारदात को अंजाम दे फरार हो गए
- बैंककर्मियों को बंधक बनाकर नकदी व सोना ले उड़े
अलवर. बैंक शाखा में बाइक पर आए डकैतों ने करीब एक करोड़ रुपए का डाका डाला। आरोपी आधे घंटे में ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस अब इनकी तलाश में जुटी हुई है। डकैतों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाया तथा नकदी व सोना ले उड़े। वारदात भिवाड़ी (BHIWADI_ALWAR) की एक्सिस (AXIS) बैंक शाखा में हुई।#alwar. The dacoits who came on the bike put a dacoity of one crore in the bank
हथियारबंद थे बदमाश
जानकारी के अनुसार बाइक पर आए बदमाश बैंक से 78 लाख रुपए और 26 लाख रुपए का सोना ले गए। वारदात में शामिल बदमाश हथियारबंद थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस रीको चौक स्थित एक्सिस बैंक पहुंची तथा मौका-मुआयना किया। सीसी टीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आते ही बंधक बनाया
पूछताछ में सामने आया है कि सुबह 10 बजे बैंक खुला ही था। इस दौरान मास्क पहने बदमाश आए तथा कर्मचारियों को बंधक बना लिया। साथ ही लॉकर की चाबी ले ली। कर्मचारियों ने बताया कि डकैत अपने साथ बैग भी लेकर आए थे। लॉकर में जितनी नकदी व सोना मिला वह लेकर भाग गए।#alwar. took the bank workers hostage and took away cash and gold