राजस्थानcrime newsrajasthanअलवर

बाइक पर आए डकैतों ने बैंक में डाला एक करोड़ का डाका

  • महज आधे घंटे में ही वारदात को अंजाम दे फरार हो गए
  • बैंककर्मियों को बंधक बनाकर नकदी व सोना ले उड़े

अलवर. बैंक शाखा में बाइक पर आए डकैतों ने करीब एक करोड़ रुपए का डाका डाला। आरोपी आधे घंटे में ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस अब इनकी तलाश में जुटी हुई है। डकैतों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाया तथा नकदी व सोना ले उड़े। वारदात भिवाड़ी (BHIWADI_ALWAR) की एक्सिस (AXIS) बैंक शाखा में हुई।#alwar. The dacoits who came on the bike put a dacoity of one crore in the bank

https://rajasthandeep.com/?p=3519 … हाईवे पर ड्यूटी कर रहे परिवहन निरीक्षक पर हमला, आरोपी गिरफ्तार- राशि लूटने के प्रयास में लाठी व सरियों से किया हमला, निरीक्षक जिस ढाबे पर जाते थे, वहीं से बनी हमले की योजना … जानिए विस्तृत समाचार… 

हथियारबंद थे बदमाश
जानकारी के अनुसार बाइक पर आए बदमाश बैंक से 78 लाख रुपए और 26 लाख रुपए का सोना ले गए। वारदात में शामिल बदमाश हथियारबंद थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस रीको चौक स्थित एक्सिस बैंक पहुंची तथा मौका-मुआयना किया। सीसी टीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3510 …उदयपुर में मर्डर के बाद तनाव की स्थिति, प्रदेश में नेटबंदी- नुपुर शर्मा के समर्थन में की थी पोस्ट, बदमाशों ने कर दी हत्या- पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने की सौहार्द की अपील … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार… 

आते ही बंधक बनाया
पूछताछ में सामने आया है कि सुबह 10 बजे बैंक खुला ही था। इस दौरान मास्क पहने बदमाश आए तथा कर्मचारियों को बंधक बना लिया। साथ ही लॉकर की चाबी ले ली। कर्मचारियों ने बताया कि डकैत अपने साथ बैग भी लेकर आए थे। लॉकर में जितनी नकदी व सोना मिला वह लेकर भाग गए।#alwar. took the bank workers hostage and took away cash and gold

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button